सरगुजा@विश्व हिंदू परिषद की नई जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन

Share

अंबिकापुर- सरगुजा 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना) । जिला मुख्यालय अम्बिकापुर दिनांक 18.10.2022 दिन मंगलवार को विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति एवं नगर टीम की संयुक्त बैठक प्रणव भवन संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। इस बैठक में विश्व हिन्दु परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर वर्मा एवं प्रान्त मंत्री श्री विभूति भूषण पाण्डेय, आचार्य श्री रामानन्द सरस्वती जी, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री बंशीधर उरांव, जिला कार्यवाह संघ श्री अजय मिश्रा , विभाग संगठन मंत्री श्री मदन मोहन शर्मा एवं विभाग मंत्री श्री अशोक अग्रवाल जी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रान्त मंत्री श्री विभूति भूषण पाण्डेय जी के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी , मातृशक्ति की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा अधिकारिक रूप से किया गया जिसमें जिला कार्यअध्यक्ष विनित कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा, जिला सहमंत्री अनुज सिंह, विरेन्द्र सैन ,कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल एवं बजरंग दल से जिला सह संयोजक विनय कुमार भारती, दुर्गावाहिनी से जिला संयोजिका श्रीमति चीनी अग्रहरी व सहसंयोजिका उर्मीला कुश्वाहा, मातृशक्ति  सह संयोजिका लक्की सोनी जी को बनाया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह जी, जिला धर्म – प्रसार व प्रचार प्रमुख आदित्य गुप्ता, समरता प्रमुख संजीत गुप्ता , सतसंग प्रमुख सीयाराम गीरी , नगर अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता , नगर उपाध्यक्ष अभय सिंह ,नगर मंत्री धमेन्द्र सिंह, नगर सह मंत्री विकास शर्मा व सह मंत्री ललन सिंह, जितेन्द्र सिंह , योगेश अग्रहरि,सोनू केसरी, दीपक अग्रवाल,
अमित ठाकुर, विरेन्द्र भारती,आदर्श सिंह व अम्बिकापुर ग्रामीण अध्यक्ष अविनाश तिवारी, प्रखण्ड ग्रामीण संयोजक दक्ष सिंह राजपूत, सहित विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति की काफी संख्या में साथीगण उपस्थित रहे जिसमे प्रांतीय अधिकारीयों द्वारा जय श्री राम, जय सिया राम के वन्दन व हनुमान चालीसा के साथ-साथ हिन्दुत्व व अपने राष्ट्र की रक्षा की रिति निति के विषय में बताया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply