मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर@वनाधिकार दावा व राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाये तेजी

Share


मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 20 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिले में सड़कों के संधारण के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री टी.आर.कोशिमा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन भी मौजूद रही। बैठक में कलेक्टर ने जिले में देवगुड़ी निर्माण की जानकारी सहायक आयुक्त से ली और इसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं विक्रय की समीक्षा की और बेहतर प्रगति लाने सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने त्योहारों मे स्वसहायता समूहों के उत्पादों का गिफ्ट पैक बनाकर विक्रय विक्रय करने के भी निर्देश दिए जिससे समूहों को भी त्योहार के अवसर पर बेहतर लाभ मिल सके।
उन्होंने बैठक में वनाधिकार दावा का जल्द करने निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा, आश्रम-छात्रावास, मुख्यमंत्री स्लम योजना के तहत परीक्षण रिपोर्ट बनाने के लिये जिला पंचायत सीईओ निर्देशित किया गया। उन्होंने बैठक में धान खरीदी, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पीएम किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में निर्माण कार्य पूर्ण कराने एवं स्कूलों में शिविर आयोजित कर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिये बी.ई.ओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ध्रूव ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-सीमा के प्रकरण का निराकरण तत्काल करे। साथ ही जनदर्शन में प्राप्त आवेदन के निराकरण की कार्यवाही समय-सीमा में पूरी करें। बैठक में सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न- कलेक्टर पी.एस. ध्रुव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण एवं कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाहर न हो, कड़ाई से पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा वन अधिकार पट्टों के वितरण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि अनुविभागीय स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न हो, इस पर त्वरित कार्यवाही करें। भू-अर्जन प्रकरणों के मुआवजा वितरण का भुगतान जल्द से जल्द किये जाए। जन हानि, फसल हानि, पशु हानि के प्रकरण तहसील स्तर पर लंबित न रहे। उन्होंने 1 नवम्बर से होने वाले धान खरीदी की तैयारियो की समीक्षा कर किसानों के धान पंजीयन एवं रकबा सत्यापन का कार्य समय सीमा में किया जाने के निर्देश दिए। लेाक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा के बाहर प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें केल्हारी तहसील के 4 प्रकरण एवं मनेन्द्रगढ़ तहसील के 1 प्रकरण समय-सीमा के बाहर पाये गये जिस पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेख दुरूस्ती, खसरों की तुलना में नक्शा बंटाकन, डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित खसरों की समीक्षा की। राजस्व अधिकारियों की बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एस. पैकरा, श्री प्रवीण भगत एवं जिले के सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी तहसीलदार तथा सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply