-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां, 21 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। मझौली तिराहा से ठग्गांव पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडक का निर्माण किया गया है जिस पर ओवरलोड गाडि़यों के द्रारा गिट्टी परिवहन किए जाने के कारण सडक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है,और सड़क जगह जगह पर धस गई है,एवं कहीं कहीं उखड़ गई है । दरअसल हाल ही में ग्राम पंचायत दुग्गी मैं 1200 मीटर रोड की सडक निर्माण कार्य कराया गया है, जिसके लिए गिट्टी से भरे ओवरलोड हाईवा ट्रक परिवहन किया गया है, जिस वजह से मझौली तिराहा से ठग्गांव पहुंच मार्ग जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई है ।
ठगांव ग्राम पंचायत के निवासियों के लिए रोजमर्रा के कार्यो के लिए यह सड़क काफी अहम है, स्कूल कॉलेज तहसील जनपद सभी जगह आने जाने के लिए यह एकमात्र पक्की सड़क है।
गांव का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से सरपंच समेत ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। दरअसल प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के द्वारा बनाए गए उक्त सड़क कि भार क्षमता 9 एवं 10 टन है उस पर 25 से 30 टन भार वाले गिट्टी से भरे ओवरलोड हाईवा परिवहन किया गया, जिस वजह से सड़क का ये हाल है ठग्गांव निवासी एवं जनप्रतिनिधि अरुणोदय पांडे ने बताया अभी कुछ दिन पहले यहां बड़े-बड़े हाईवा ओवरलोड गिट्टी ले कर चल रहे थे, इस कारण यह जो सड़क है हमारी जगह जगह पर टूट गई है, आगे मैं कोई रोड बन रही है दुग्गी या करवा में, जहां गिट्टी परिवहन किया जा रहा था, इनके संबंधित ठेकेदार से मैंने फोन पर बात की हमारे यहां की सड़क टूट रही है आप दूसरी जगह सड़क बना रहे हैं या तो ओवर लोड गाड़ी मत ले जाइए, जितनी रोड की छमता है उतना माल ले जाइए या किसी दूसरे रास्ते से अपने माल का परिवहन कर लीजिए क्योंकि सड़क बार-बार तो बनती नहीं और एक बार सड़क टूट जाने पर हम लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, तो उन्होंने कहा इस सड़क का रिनुअल हो गया है 7 बाहर हाल ग्रामीण इसकी शिकायत कलेक्टर से करेंगे देखने वाली बात यह है कि इस प्रकार से अगर अपने स्वार्थ के लिए जानबूझकर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाता है तो संबंधित विभाग ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …