रायपुर @ एस आलोक होंगे महासमुंद जिला पंचायत सीईओ

Share


रायपुर,25 अक्टूबर 2021 (ए)। ।छग आईएएस अफसरों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी हुए है। महासमुन्द जिला पंचायत ष्टश्वह्र की लिस्ट भी जारी हो गयी है। दुर्ग जिला पंचायत ष्टश्वह्र एस आलोक महासमुंद के नए जिला पंचायत सीईओ होंगे।एस आलोक अभी दुर्ग जिला पंचायत सीईओ थे। इससे पहले जारी हुई सूची में महासमुन्द जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा को दंतेवाड़ा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया था।इसके पूर्व जारी आदेश के अनुसार 2002 बैच के आईएएस रीता शांडिल्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त व आयुक्त भू अभिलेख को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। रीता शांडिल्य के सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से भुवनेश यादव विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम केवल विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा।2005 बैच के आईएएस नीलम नामदेव एक्का सचिव जन शिकायत निवारण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक विमानन,सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त व आयुक्त भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2017 बैच के आईएएस आकाश छिकारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाडा पोस्टिंग दी गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा

Share रायपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनजातीय …

Leave a Reply