अम्बिकापुर@देश के अमर शहीदों को आईजी ने दी श्रद्धांजलि

Share


अम्बिकापुर,21 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। 10 वीं वाहनी छसबल सिलफिली मुख्यालय में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय कुमार यादव, कलेक्टर सरगुजा, सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा, सूरजपुर, सेनानी 10वीं वाहनी छसबल सिलफिली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा सूरजपुर के अधिकारी व पत्रकारगण एवं शहीद के परिवारजन उपस्थित थे।
पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई। तत्पश्चात पूरे भारत मे दिनांक 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रति निधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
गौरतलब है कि आज से 62 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर सरगुजा, सूरजपुर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना। शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया गया कि हम सब एक परिवार के समान हैं। अपने आपको कभी अकेला न समझें। किसी भी तरह की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निश्चित् रूप से किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply