अम्बिकापुर 20 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। शहर के अलग-अलग जगहों पर तीन युवकों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा निवासी युवक की लाश गांधीनगर थाना से करीब आधा किलोमीटर दूर अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर सडक़ किनारे झाड़ी की टहनी में फांसी पर लटकी मिली। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने उसे देख लिया था और उसे समझाकर वहां से भेज दिया था। वहीं शहर के चांदनी चौक व नवागढ़ में 2 युवकों ने अपने-अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इन दोनों की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह अंबिकापुर के गांधीनगर थाना से करीब आधा किलो मीटर दूर अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित सडक़ किनारे झाड़ी की टहनी में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी देखी गई। लोगों ने घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
मृतक का पैर घुटना तक जमीन में सटा था। वहीं मुंह से खून निकलने के निशान थे। घटनास्थल के पास ही एक बाइक भी पड़ी थी। पुलिस ने जब शव फंदे से उतरवाकर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में युवक का नाम तापेश्वर, पिता बुलेश्वर निवासी शिवपुर-चरचा जिला कोरिया अंकित मिला। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए गांधीनगर पुलिस ने शिवपुर-चरचा थाना पुलिस को सूचना दी। वहां की पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना के बारे में बताया। सूचना पर परिजन अंबिकापुर पहुंचे। परिजन ने पुलिस को बताया कि मृतक का ससुराल मेन्ड्राकला में है, वह वहीं आया था। फिलहाल पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस ने बताया कि युवक ने बुधवार की रात को भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन कुछ लोगों ने उसे देख लिया था। लोगों ने उसे समझाकर ऐसा न करने की बात कही थी। इसके बाद पुन: युवक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और झाड़ीनुमा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …