रास्ते के आभाव में मोहल्लेवासी का आवागमन में बाधा है।
कौन मोहल्ले वासियों की समस्या का कराएगा समाधान?
मोहल्ले वासियों की शिकायत पर स्थल पर पहुंचे जनपद सीईओ…कहा ना रोके रास्ता।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना परसापारा मोहल्लेवासी वर्षों से रास्ते की जटिल समस्या से जूझ रहे हैं। एक व्यक्ति की वजह से मोहल्ले में रहने वाले कई लोगों के रास्ते में अड़चन उत्पन्न हो गई हैं उस व्यक्ति द्वारा रास्ते के आवागमन को रोकना व बाधा उत्पन्न करना लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है, मोहल्ले के दर्जनों परिवार के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यद्यपि रास्ता की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने ग्राम पंचायत, स्थानीय थाना पुलिस से लेकर जिला अधिकारियों को रास्ते की समस्या से अवगत कराया है, परंतु रास्ता हेतु उत्पन्न समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है।
मोहल्ले वाले के अनुसार परसापारा निवासी हिमायतुल्ला खान के बाउंड्री वॉल के उत्तर दिशा होकर वर्षों पुराना लगभग 09 फिट मुरमी रास्ता है, जिस पर मोहल्ले के लोग आवागमन करते हैं। परंतु विगत कुछ वर्षों पूर्व रास्ते वाली भूमि पर हिमायतुल्ला द्वारा लोहे की पोल गाड़ कर वर्षो पूर्व संचालित रास्ते को बाधित कर दिया गया है। स्थिति यह है कि संचालित रास्ते पर मकान निर्माण समाग्री वाहन, एंबुलेंस, स्कूल वाहन, अन्य बड़ी वाहनों को हिमाय तुल्ला द्वारा अपने दरवाजे पर ही रोक दिया जाता है तथा ट्रैकटर ड्राइवर को डरा धमका कर समाग्री से भरे वाहन को वापस लौटा दिया जाता है, जिससे मोहल्ले वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और कारणवस लोगों में रोष व्याप्त है। रास्ते के संबंध में 23 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत भवन पटना में एक सभा आयोजित की गई थी, जिसमे हिमायतुल्ला खान को भी सभा में उपस्थित होने हेतु सूचना भेजा गया था, परन्तु हिमायतुल्ला द्वारा सूचना लेने से इनकार कर दिया गया था। तत्पश्चात ग्राम पंचायत पटना द्वारा पुनः 25.08.2020 को हिमायतुल्ला के घर पंचायत सभा मे उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया, परन्तु हिमाय तुल्ला ने इसका बहिष्कार कर देना ही उचित समझा।
निरिक्षण में पहुचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अनावेदक को लगाई
जिले के ग्राम पंचायत पटना परसापारा में निर्मित सड़क की समस्या पर शिकायत किया गया था, जिस पर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार ने संज्ञान लेते हुए बुधवार की सुबह घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान पिडित मोहल्लेवासियों ने विनय कुमार के समक्ष अपने दस्तावेज पेश किये जिसका अवलोकन उन्होंने किया तथा मोहल्ले वासियों ने एक एक कर अनावेदक द्वारा सड़क मे अवरोध उत्पन्न करने के कारण होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। एक मोहल्लेवासी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बताया कि 10 से 12 फिट कच्ची सड़क होने के बावजूद भी अनावेदक हिमायतुल्ला द्वारा बड़ी वाहनों को हमारे घर की ओर नहीं जाने दिया जाता। अनावेदक द्वारा वाहन चालकों को डरा धमका कर अपने दरवाजे पर रोक दिया जाता है तथा वहीं से वाहन को वापस भेज दिया जाता है, जिससे सम्पूर्ण मोहल्लेवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके प्रतिक्रिया में अनावेदक ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मोहल्लेवासियों के समक्ष कहा कि हां हम वाहनों को नहीं जाने देंगे, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अनावेदक को फटकार लगाई और कहा कि रास्ता संचालित है, इसमे किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न किया जाए और वाहनों को आने जाने दिया जाए।