अम्बिकापुर,19 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ सरगुजा के तत्वधान में शासकीय हाई स्कूल मेंड्राकला में प्रथम सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या भारती वर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर, रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। इस विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिवस भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात हुई। प्रशिक्षण के दौरान ध्वजारोहण, नियम, प्रतिज्ञा, गणवेश की जानकारी, टोली विधि, सेवा कार्य, सैलूट, तालिया, निनाद आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यूनिसेफ डीएमसी सरगुजा द्वारा स्काउट्स, गाइड्स को किशोरावस्था, युवावस्था, पोषण आहार, बाल अधिकार की जानकारी दी गई। इसके साथ ही नवा विहान सरगुजा पुलिस विभाग की ओर से स्काउट्स, गाइड्स को नशा मुक्ति हेल्प डेस्क, महिला सुरक्षा की जानकारी दी गई। अंतिम दिवस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य आयुक्त कब विभाग शैलेन्द्र प्रताप सिंह देव, सरगुजा जिला संघ अध्यक्ष पपिन्दर सिंह उपस्थित रहे। जिनके हाथों प्रशिक्षित स्काउट्स, गाइड्स को पुरस्कृत किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में सीनियर रोवर लीडर सचिन यादव, सीनियर रेंजर शिखा पांडेय उपस्थित रही। विद्यालय से रोवर कू्र प्रभारी एसके सिसादरी वासन, स्काउट्स दल प्रभारी चुन्नू लाल यादव, गाइड्स कंपनी प्रभारी अनुराधा गुप्ता, आशा वर्मा, राहुल ठाकुर, सुनील सिंह सक्रिय रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …