नई दिल्ली@आतकियो और ड्रग तस्करो के दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान तक 40 ठिकानो पर एनआईए की रेड

Share


नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय जाच एजेसी मगलवार को पजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर मे कई स्थानो पर छापेमारी कर रही है। यह छापा भारत और विदेशो मे स्थित आतकवादियो, गैगस्टर व ड्रग तस्करो के गठजोड़ को खत्म करने को लेकर मारा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 40 अलग-अलग इलाको मे छापेमारी चल रही है। अधिकारियो ने बताया कि इस मामले मे अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
बता दे कि पिछले 9 महीनो मे सुरक्षा बलो ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा मे 191 ड्रोन्स की अवैध एट्री रिपोर्ट की है। इससे देश की आतरिक सुरक्षा को लेकर बड़ी चिता खड़ी हुई है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलो के साथ केद्र सरकार ने इस मामले मे हाल ही मे इनपुट शेयर किए है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को भी पजाब मे भारत-पाकिस्तान अतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। रविवार को भी ऐसे ही एक ड्रोन को मार गिराया गया था जिसमे मादक पदार्थ था।
जम्मू-कश्मीर के 8 जिलो मे मारा गया छापा
इससे पहले एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के 8 जिलो मे छापे मारे और प्रतिबधित सगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के मुखौटा समूह अल-हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट (एएचईडी) के प्रमुख मोहम्मद आमिर शमशी को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया एएचईटी, राजौरी की कथित आपराधिक गतिविधियो से जुड़े मामले के सिलसिले मे राजौरी, पुछ, जम्मू, श्रीनगर, बादीपोरा, शोपिया, पुलवामा और बडगाम मे 18 स्थानो पर छापे मारे गए।
एनआईए ने 11 राज्यो मे की थी छापेमारी
गौरतलब है कि बीते महीने एनआईए की अगुवाई मे कई एजेसियो ने 11 राज्यो मे आतकवाद के विा पोषण मे शामिल सदिग्धो के ठिकानो पर छापेमारी की थी। इस दौरान पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया के कम से कम 106 कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया।
अधिकारियो ने बताया कि सबसे अधिक गिरफ्तारिया केरल (22), महाराष्ट्र (20), कर्नाटक (20), आध्र प्रदेश (5), असम (9), दिल्ली (3), मध्य प्रदेश (4), पुडुचेरी (3), तमिलनाडु (10), उार प्रदेश (8) और राजस्थान (2) मे की गई।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply