Breaking News

वाराणसी@जेल मे बद पूर्व विधायक को 2 साल की सजा

Share


वाराणसी , 18 अक्टूबर 2022। पूर्व विधायक विजय मिश्रा को लाइसेस रद्द होने के बावजूद हथियार सहित फरार होने के मामले मे दो साल कैद की सजा सुनाई गई है। उत्तर प्रदेश के भदोही मे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत ने उन्हे आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दो साल के कारावास और 10,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है, जबकि धारा 30 के तहत उन्हे छह महीने के कठोर कारावास और 5,000 रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई गई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) भदोही अनिल कुमार ने कहा कि विजय मिश्रा के खिलाफ गोपीगज पुलिस मे शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 30 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जब वह लाइसेस रद्द करने के बावजूद हथियार लेकर भाग गया था।
उन्होने कहा कि साक्ष्य एकत्र करने, पुलिस द्वारा वैज्ञानिक जाच, अभियोजन पक्ष द्वारा एसीजेएम की अदालत के समक्ष मामले का गहन अध्ययन करने से आरोपी को सजा हुई।
जेल मे बद माफिया पर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, संपत्ति हड़पने, धोखाधड़ी, रगदारी समेत 83 मामले पहले ही दर्ज है।
विजय मिश्रा, उनके परिवार के सदस्यो और गिरोह के सदस्यो की कई करोड़ की चल-अचल संपत्ति भी गैगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई थी।
2002 और 2017 के बीच ज्ञानपुर सीट से चार विधानसभा चुनाव जीतने वाले विजय मिश्रा वर्तमान मे आगरा जेल मे बद है।
भदोही जिले के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी के पूर्व विधायक मिश्रा को अगस्त 2020 मे मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के आगर जिले से गिरफ्तार किया गया था।
ज्ञानपुर निर्वाचन क्षेत्र से चार बार के विधायक मिश्रा को कथित रूप से संपत्ति हथियाने और कृष्ण मोहन तिवारी के परिवार को जान से मारने की धमकी देने के एक मामले मे गिरफ्तार किया गया था।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना

Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …

Leave a Reply