बैकुण्ठपुर 18 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले विधानसभा मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल के आवास का घेराव करते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचितजनजति मोर्चा द्वारा आदिवासी समाज ने 12 प्रतिशत के आरक्षण की कटौती को लेकर जंगी प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह कार्यक्रम प्रभारी की अगवाई में किया गया।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचितजनजाति मोर्चा के तत्वाधान में आज विधायक डॉ विनय जायसवाल के आवास का घेराव किया गया यह घेराव और विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आदिवासियों के आरक्षण में 12 प्रतिशत की कटौती को लेकर विधायक आवास का घेराव किया गया साथ ही ज्ञापन सौंपा गया वही जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार जिस प्रकार से आदिवासियों की अधिकार और हक का हनन कर रहा है जिसके फल स्वरुप आदिवासियों को मिलने वाले 32त्न आरक्षण में 12 प्रतिशत की कटौती का होना यह बात सिद्ध करता है कि छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार आदिवासी हितैषी सरकार नहीं है और यदि जल्द ही इस 12 प्रतिशत कटौती को आरक्षण में नहीं जोड़ती है तो इसका खामियाजा भविष्य में भूपेश सरकार को उठाना पड़ेगा अब देखना यह होगा कि 12 प्रतिशत की कटौती पर पर वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार आगे क्या रणनीति बनाती है यह तो समय ही बताएगा वहीं प्रदर्शनकारियों और आदिवासी नेताओं का कहना है कि यदि भूपेश सरकार हमारी इस मांग को नहीं मानती है तो भविष्य में और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे,कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम लखन सिंह, चिरमिरी नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, महामंत्री जमुना पांडे महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला नेताम, जिला पंचायत सदस्य चुन्नी पैकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमति उररे, मंडल अध्यक्ष जनार्दन साहू, रघुनंदन यादव, जया मरावी, रामप्रताप सिंह, पार्षद पुष्पा नेताम, हलक सिंह आयाम, प्रेम नारायण पूर्व सरपंच और सर्व समाज से बहुत से लोग उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …