Breaking News

अम्बिकापुर@डीके सोनी को मिला 2022 का बेस्ट सोशल वर्कर का अवार्ड

Share


संदीप पाटिल और एक्टर शक्ति अरोरा के हाथों हुए सम्मानित
अम्बिकापुर,18अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। डब्लू बीआर कॉर्प द्वारा आइकॉनिक अचेवर्ड अवार्ड के माध्यम से पूरे देश से अलग अलग कटेगरी में अवार्ड हेतु आवेदन मंगाया गया था जिसमे डीके सोनी के द्वारा छत्तीस गढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता और फास्ट जस्टिस पर कार्य करने के संबंध में अवार्ड के लिए अपना नॉमिनेश भरा जिसमे डीके सोनी के द्वारा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए सामाजिक कार्य और फास्ट जस्टिस के संबंध में किए गए कार्य के कारण डब्लू बी आर कॉर्प संस्था द्वारा आवेदन स्लेक्ट किया गया तथा 2022 के आइकोनिक अचेवर्ड अवार्ड के तहत डीके सोनी को बेस्ट सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड प्रदान किया गया, उक्त अवार्ड दिनाक 15 अक्टूबर 22 को मुंबई के हॉलिडे इन होटल में आयोजित किया गया तथा डीके सोनी को आइकोनिक अवेंचर बेस्ट सामाजिक कार्यकर्ता का अवार्ड श्री संदीप पाटिल पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम तथा फिल्म, और टीवी एक्टर शक्ति अरोरा के हाथो दिया गया, उक्त अवार्ड कार्यक्रम में मुंबई के फिल्म जगत के काफी एक्टर और कलाकार उपस्थित थे। उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में कार्य करने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, और अदानी कंपनी के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने तथा जंगल को बचाने की मुहिम में कार्य करने के कारण तथा आरटीआई में अच्छा कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने, तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण उक्त अवार्ड प्रदान किया गया, उक्त अवार्ड मिलने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनको द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है था हिम्मत बढाता है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply