बैकु΄ठपुर@सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी भारी पड़ी पार्षद पति विधायक महापौर समर्थक को

Share

पुलिस ने अपराध किया दर्ज,दो धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। पार्षद पति विधायक महापौर समर्थक को सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने का परिणाम भुगतना पड़ा वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रस्तुत साक्ष्यों के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक धारा सहित भारतीय प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पुलिसिया कार्यवाही संस्थित की।
मामला चिरिमिरी नगर निगम क्षेत्र व विधानसभा मनेंद्रगढ़ का है जिसमें मनेंद्रगढ़ विधायक व नगर निगम चिरिमिरी महापौर समर्थक पार्षद पति द्वारा सोशल मीडिया अधारताल पर भाजपा के पूर्व विधायक सहित कार्यकर्ताओं के लिए अभद्र व अश्लील टिप्पणी की गई थी, जिसकी शिकायत स्वयं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में चिरिमिरी गेल्हापानी निवासी एक भाजपा कार्यकर्ता ने चिरिमिरी नगर निगम क्षेत्र के पोड़ी थाने में की थी एवम शिकायत को प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सही पाया और अपराध पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया।
अक्सर अपनी बयान बाजियों को लेकर विवादों में रहते हैं पार्षद पति
पूरे मामले में पार्षद पति अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में बने रहते हैं,सोशल मीडिया पर उनका यह लहजा लगातार बना रहता है और वह सोशल मीडिया पर धमकियां देने की भी आदत से अपनी बाज नहीं आते,सत्ता दम्भ में उन्हें अपनी शब्द मर्यादाओं का कभी ख्याल नहीं रहता वहीं यह उनकी लगातार इसी वर्ष अंतर्गत तीसरी गलती के रूप में सामने आया मामला है,बचरापोड़ी क्षेत्र की महिलाओं के शराब दुकान खुलने के विरोध में उनका बयान उन्ही के लिए माफी मांगने का सबब बना था,वहीं देर रात महिला प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल पर फोन करने के मामले में उन्हें महिला प्रशासनिक अधिकारी के पति से भारी डांट खानी पड़ी थी जिसमें भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और अब यह तीसरी गलती सामने है।

विधायक महापौर भी मामले से अपने मर्थक को बचा पाने में असमर्थ रहे

पूरे मामले में एकबात और महत्वपूर्ण है वह यह कि सत्ताधारी दल के विधायक व महापौर का समर्थक होने के बावजूद उक्त पार्षद पति को विधायक व महापौर दोनों मिलकर पुलिसिया कार्यवाही से नहीं बचा सके,वहीं मामले में शिकायत पर दो दो तरह के अपराध पंजीबद्ध हुए यह विधायक व महापौर की तत्तकाल थाने में उपस्थिति के बावजूद भी दर्ज हुआ प्रकरण बना यह विचारणीय विषय है क्योंकि सत्ताधारी दल के विधायक व महापौर का समर्थक होने के बावजूद वह व्यक्ति पुलिस कार्यवाही से नहीं बच सका।

सोशल मीडिया संबधी शिकायत पर तत्तकाल कार्यवाही तय हो पुलिस अधीक्षक

वहीं सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किसी संदेश से आहत होने पर उसकी शिकायत थाने में प्राप्त होने पर तत्तकाल कार्यवाही हो प्रकरण व अपराध दर्ज हो यह पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह का सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश है, वहीं उसी निर्देश पर कार्यवाही में विलंब पुलिस ने नहीं किया यह भी माना जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply