Breaking News

बैकुण्ठपुर/चिरमिरी @क्यों बंद हो गया था विधायक के मुंह पर ही दरवाजा,मामला स्वास्थ्य मंत्री के दौरे से जुड़ा हुआ?

Share


स्वास्थ्य मंत्री अपने खास समर्थक के बुजुर्ग पिता से मिलने पहुंचे चिरमिरी।
चिरमिरी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समर्थक विनय उपाध्याय ने स्वास्थ्य मंत्री का कराया भव्य स्वागत।
मंत्री टीएस ने जलाए दीप,ब्राह्मणों को परोसा भोग।
विधायक विनय के मुंह पर दरवाजा बंद होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री दरवाजा खुलवा विधायक को बुलाया अपने पास:सूत्र।
खास समर्थक विनय के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन,वहीं विधायक विनय के लिए बनी फजीहत।
टीएस सिंहदेव संकट मोचन मंदिर में टेका माथा छठ घाट पर पहुंच मांगी मन्नत।
संकट मोचन महिला मंडल समिति को एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/चिरमिरी 17 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।
कोरिया जिला विभाजन के बाद पहली बार पहुंचे नवीन जिला एमसीवी के चिरमिरी नगर निगम पालिका क्षेत्र में जहां पर उन्हें उनके खास समर्थक विनय उपाध्याय ने 1 महीने पहले ही बुलाया था क्योंकि उनके बुजुर्ग पिता राजा से मिलने की जताई थी इच्छा, उनके बुजुर्ग पिता से मिलने टीएस पहुंचे विनय उपाध्याय के आवास जहां उनके परिवार के साथ उन्होंने बिताया घंटों अपना बहुमूल्य वक्त और उनके पिता की इच्छा अनुरूप उन से की मुलाकात, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो वहां की स्थानीय विधायक के लिए काफी शर्मनाक रहा, सूत्रों की माने तो किसी कार्यकर्ता ने विधायक के मुंह के सामने ही दरवाजा बंद कर दिया जिस वजह से विधायक घर के बाहर ही खड़े रह गए, जैसे यह जानकारी विनय उपाध्याय व बाबा साहब को लगी उन्होंने तुरंत दरवाजा खुलवा डॉ विनय जयसवाल को अंदर बुलाया जिस घटना को लेकर विधायक का मुंह दिनभर बना रहा।
चिरमिरी संकट मोचन मंदिर में विनय उपाध्याय द्वारा आयोजित एक दिवसीय सुंदरकांड में शामिल वे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हनुमान जी के समक्ष अखंड दीप को निरंतर प्रज्वलित करने के लिए स्वयं दीप में तेल प्रवाह किया। साथ ही ब्राह्मणों के भोज कार्यक्रम में अपने हाथों से भोग परोसा। उन्होंने संकट मोचन महिला मंडल समिति को एक लाख रुपए अनुदान की घोषणा की। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर व ठेकेदार विनय उपाध्याय के वयोवृद्ध समाजसेवी पिता मुक्ति नाथ उपाध्याय से मुलाकात की। इसके बाद नगर पालिका निगम सभापति गायत्री बिरहा व ब्लॉक कांग्रेस चिरमिरी के पूर्व अध्यक्ष शंकर राव के निवास स्थान पहुंचकर मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान महापौर कंचन जायसवाल, पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप, श्रमिक नेता बजरंगी शाही, राम अवतार अलगमकर, कमलेश सिंह, युवा नेता गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, शिवांश जैन, राहुल पटेल, हैप्पी बधावान आदि शामिल रहे।

सीजीएमएसपी से दवा खरीदेंः सिंहदेव
जिला विभाजन के बाद पहली बार दौरे पर पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पटना तहसील में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। यहां से स्वास्थ्य मंत्री सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लिया। नवीन जिला एमसीवी के दौरे पर जा रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को तहसील पटना पहुंचने पर कोरिया जिले के कांग्रेसियों ने पारंपरिक और शैला नृत्य से स्वागत किया। यहां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव योगेश शुक्ला, एके श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, जीवन दीप समिति के अशोक पांडये, विनोद शर्मा, चंद्र प्रकाश राजवाड़े शामिल रहे।
समाज ने किया स्वागत
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हनुमान मंदिर में आगमन पर चिरमिरी कायस्थ समाज के सदस्यों ने उनका स्वागत शॉल व श्रीफल से किया। इस दौरान राजेश्वर श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राजीव वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, प्रेम लाल श्रीवास्तव, बृज भूषण श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply