प्रतापपुर @32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रेमसाय सिंह के बंगला का घेराव

Share


संवाददाता-
प्रतापपुर ,17 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर प्रतापपुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के बंगला का घेराव किया गया इस दौरान बंगला के पास मुख्य सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी संख्या में उपस्थित थे । घेराव के लिए क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ आए अजजा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के आदिवासियों के हित में 32त्न आरक्षण को यथावत रखने के लिए आवश्यक पहल किए जाने की मांग की ।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश संगठन के निर्धारित कार्यक्रम कें अनुसार क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की उपस्थिति एवं कार्यक्रम के प्रभारी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थउलाराम के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से प्रतापपुर विधानसभा के भाजपा अजजा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र से आए आदिवासी समुदाय के लोग कांग्रेश के प्रदेश सरकार एवं स्थानीय विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के विरोध में नारेबाजी करते हुए विधायक के निवास का घेराव किए । प्रेस से चर्चा के दौरान बताया “” छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार की आदिवासी विरोधी कार्यप्रणाली एवं लापरवाही के कारण आदिवासियों के 32त्नआरक्षण के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय को लेकर प्रदेश के कांग्रेस सरकार के के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेसी सरकार के स्थानीय विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह के निवास का घेराव करने जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन कार्यक्रम को लेकर काफी मुस्तैद थी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमोलक सिंह ढिल्लों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा मुख्य मार्ग मैं बैरिकेडिंग लगाकर घेराव के लिए आए कार्यकर्ताओं को बंगले तक पहुंचने से रोका गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सतनारायण सिंह जिलाध्यक्ष सूरजपुर कौशल प्रताप सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रभारी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष थउलाराम ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी महामंत्री अवधेश पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता अजजा मोर्चा बलरामपुर के जिला उपाध्यक्ष लालू सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बलरामपुर शकुंतला पोर्ते अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजनाथ सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप एवं प्रतापपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply