बिलासपुर,@बगीचा से दुर्ग जा रही दुर्ग रोडवेज की बस खड़े ट्रक से भिड़ी,22 घायल,4 की हालत गभीर

Share


बिलासपुर, 17 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मे सोमवार तड़के बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली बस के ड्राइवर को झपकी आने से सामने खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे मे 22 यात्री घायल हो गए, जिनमे से 4 की हालत गभीर बताई जा रही है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार दुर्ग रोडवेज की बस जशपुर जिले के बगीचा से दुर्ग तक चलती है। बस रोज की तरह रविवार की रात बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली थी। घटना रात करीब 3.30 बजे की है। बस बिलासपुर से निकलकर हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के 200 मीटर पहले पहुची थी। तभी नेशनल हाईवे मे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्?त बस काफी तेज रफ्तार मे थी। ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियत्रित हो गई और नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियो मे अफरातफरी मच गई। इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई।
इस दौरान घायलो को तत्काल बिल्हा और सरगाव के अस्पताल पहुचाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे मे 22 यात्री घायल है। इनमे से चार की हालत गभीर है, जिन्हे सिम्स मे भर्ती कराया गया है। हिर्री थाना के टीआई बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि घायलो को अलग-अलग अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उनके परिजन को भी सूचित किया जा रहा है। चार यात्री गभीर रूप से घायल है, उन्हे सिम्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply