Breaking News

रायपुर,@काग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान खत्म

Share

सीएम भूपेश बघेल, मरकाम सहित 300 ने किया मतदान
रायपुर, 17 अक्टूबर 2022।
काग्रेस अध्?यक्ष पद के सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काग्रेस मुख्यालय राजीव भवन मे वोट डाले गए। मुख्यमत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेताओ ने मतदान किया। छत्तीसगढ़ के 307 डेलीगेट्स के लिए प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन मे बूथ बनाया गया था। जिसमे कुल 300 वोट पड़े।
राजीव भवन पोलिग बूथ मे चुनाव अधिकारी सहित कुछ एआईसीसी डेलीगेट ने भी यहा वोट डाले। भारत जोड़ो यात्रा मे शामिल लोगो के वोट कर्नाटक के वेल्लारी मे डाले गए। अब मतपेटी दिल्ली ले जाई जाएगी। इस चुनाव मे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। 19 को नतीजे घोषित किए जाएगे।
मुख्यमत्री भूपेश बघेल करीब 11.10 बजे राजीव भवन पहुचे। उसी दौरान मत्री रविद्र चौबे, कवासी लखमा, रुद्र कुमार गुरु, डॉ. शिव कुमार डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, अबिका सिहदेव, ममता चद्राकर आदि मत्री विधायक भी प्रदेश पदाधिकारी भी मतदान के लिए पहुचे।
अध्यक्ष पद के दोनो प्रत्याशियो मे मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिघानिया, महामत्री अर्जुन तिवारी, अरुण सिसौदिया और सुमित्रा घृतलहरे को पोलिग एजेट बनाया गया है। जबकि शशि थरूर के पोलिग एजेट विनय कुमार पावले, हरि प्रसाद कुशवाहा को बनाया गया है। दोनो सरगुजा क्षेत्र के रहने वाले है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply