-ईस्नु प्रसाद यादव-
मनेंद्रगढ़ 16 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भारतीय मजदूर संघ मध्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत् मजदूर महासंघो के प्रतिनिधियों का एक संयुक्त चिंतन शिविर दिनांक 15 व 16 अक्टूबर को भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यालय ठेंगड़ी भवन में होगा। इस शिविर में दोनो प्रांतो के असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत् प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।एक प्रेस बयान में उक्ताशय की जानकारी देते हुये भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री राजेश कुमार राजवाड़े ने बताया कि चिंतन शिविर में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रमेश जी, असंगठित क्षेत्र के राष्ट्रीय प्रभारी व भामसं के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री जयंती लाल जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री धरमदास शुक्ला सहित अन्य अनेक केन्द्रीय नेताओं का सानिध्य प्राप्त होगा। इस चिंतन शिविर में भामसं छत्तीसगढ़ की ओर से आंगनबाड़ी महासंघ, मिड-डे-मिल महासंघ, ठेका मजदूर महासंघ, निर्माणी मजदूर महासंघ, मितानिन वर्कस महासंघ के साथ असंगठित क्षेत्र में कार्यरत् अन्य महासंघो के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …