अम्बिकापुर,@मिनी गोल्फ में भाईयों ने जीता गोल्ड व सिल्वर

Share


संवाददाता-
अम्बिकापुर, 16 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।
२२वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर १८ मिनी गोल्फ में दो सगे भाईयों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर मिनी गोल्ड में अपनी प्रतिभा दिखाई है। इनके अलावा एक अन्य खिलााड़ी छात्र को भी इसी खेल में गोल्ड मेडल मिला है। शहर में २२वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शुक्रवार को गांधी स्टेडियम में १८ वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए मिनी गोल्फ प्रतियोगिता रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कई छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अर्जन सिंह व रणवीर सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रतियोगिता में अर्जन सिंह के छोटे भाई निवान सिंह ने भी सिल्वर मेडल जीता । इसके अलावा वुडबॉल प्रतियोगिता में आकांश सोनी ने भी गोल्ड मेडल जीता है ।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply