बैकुंठपुर@ सूबेदार,उपनिरीक्षक,प्लाटून कमांडर के लिए फ्री क्लासेस आज से होगी शुरू

Share

कोरिया पुलिस की अनूठी पहल

बैकुंठपुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस छत्तीसगढ़ द्वारा विगत 3 माह से निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही, जन जागरूकता अभियान एवं काउंसलिंग की जा रही है। वहीं आज कोरिया पुलिस ने अपना एक नया पोस्टर लांच किया है जिसका नाम “राह” रखा गया है। कोरिया पुलिस द्वारा वर्तमान में होने वाली सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर की भर्ती को देखते हुए बेरोजगार युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिसे पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अजय यादव के द्वारा 26 अक्टूबर 2021 को आईजी निरीक्षण के दौरान शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही इस “राह” फ्री कोचिंग क्लासेस में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कविता ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे, सूबेदार रमेश कुमार सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा लिखित क्लास की तैयारियां करवाई जाएगी, वही रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो, सूबेदार रमेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया की निजात के साथ-साथ ‘राह’ की शुरुआत की गई है यह पूर्णत: नि:शुल्क है एवं प्रशिक्षित अधिकारियों के द्वारा तैयारियां करवाने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply