जशपुरनगर@अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम रायपुर में जिले के जय हो टीम भी हुई शामिल

Share


जशपुरनगर ,15 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम, रायपुर में जय हो के 5 वॉलंटियर (1 किशोर, 4 किशोरी) ने भाग लिया। जिसमे आभा तिर्की ने शिक्षा और खेल खुद में बालिकाओं की बराबरी की चर्चा पैनल में की और आलोक यादव ने समानता पर पैनल पर चर्चा में शामिल रहे। रोहित कलयारी के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वॉश स्पेसलिस्ट श्री श्वेता पटनायक का स्वागत किया


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply