रामानुजगंज@स्वास्थ्य मंत्री ने तीन वालंटियर्स का सम्मान कर बढ़ाया जिले का मान

Share

रामानुजगंज 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय दो दिवसीय नोनी जोहार कार्यशाला में जिले से यूनिसेफ का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन चेंजमेकर,वालेंटियर्स सम्मानित किये गये। यूनिसेफ की जिला समन्वय लेखिका साहू ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंह देव ने सभी वालेटियर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में सर्वाधिक योगदान एवं सहयोग रोको-टोको के स्वयं सेवकों से मिला,इसी तरह टीकाकरण व जनजागरूकता अभियान में भी उन्होंने व्यापक सकारात्मक भूमिका निभाई। जिले के टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले वालेंटियर्स धीरज गुप्ता, अंकिता लकड़ा एवं प्रगति गुप्ता द्वारा किये गये कार्य की सराहना की गई। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं छत्तीसगढ़ की पहली पर्वतारोही महिला कुमारी नैना धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply