सूरजपुर ,14अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। गुरूवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सागरपुर निवासी नविन्दर सिंह बिक्री करने हेतु अवैध महुआ शराब रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सागरपुर निवासी नविन्दर सिंह के यहां पहुंची जहां आरोपी के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 9 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी नविन्दर सिंह पिता दिलसाय उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, दीपक यादव, गणेश सिंह, राजीव गवेल, रविशंकर साहू, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर, सैनिक दिनेश यादव, नरेन्द्र साहू, पंकज पटेल व मानसाय सक्रिय रहे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …