अम्बिकापुर@विभिन्न मांगों को लेकर अशासकीय विद्यालय ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 25 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। अशासकीय विद्यालय की समस्याओं के निराकरण को लेकर यूनियन द्वारा एक दिवसीय स्कूल बंद कर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि
प्रदेश के अशासकीय विद्यालय अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस हेतु पूर्व में विभिन्न मांगों से संबंधित समय-समय पर अनेक ज्ञापन विभागों को सौंपे गए थे। जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है। इसके चलते सरगुजा जिले सहित प्रदेश भर में लगभग एक हजार स्कूल बंद हो चुके हैं तथा अनेको स्कूल बंद होने के कगार पर है।
वर्ष 2020-2021 की आर टी ई की प्रतिपूर्ती राशि एवं पिछले वर्षों की बकाया राशि अशासकीय विद्यालयों को अविलंब प्रदान की जाए, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिपूर्ती राशि भी आपकी घोषणा अनुसार प्रदाय की जानी है। आर टी ई के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आवंटित राशि कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के वर्तमान में विद्यालयों को दिए जाने वाले राशि में वृद्धि कर कम से कम 15 हजार से 20 हजार तक प्रतिवर्ष प्रति छात्र किया जाना आवश्यक है।
पिछले वर्षों से कोविड के कारण स्कूल बसों का संचालन बंद रहा है, अत: अप्रैल 2020 से 2021 तक प्रदेश के सभी स्कूल बसों का संचालन नहीं होने के कारण शासन को विद्यालयों में चलने वाले बसों का रोड टैक्स माफ किया जाना चाहिए. साथ ही बसों की पात्रता अवधि भी 12 वर्षों से बढ़ाकर 14 वर्ष किया जाए। बसों के रोड टैक्स, फिटनेस एवं परमिट को 30 नवंबर 2021 तक छूट प्रदान की जाए. साथ ही स्कूल बसों में विद्यालय लाने व ले जाने के दरमियान परिवहन विभाग द्वारा किसी प्रकार की चेकिंग ना की जाए। सहित अन्य मांगों को लेकर निजी विद्यालय यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply