अम्बिकापुर,13 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बुधवार को अम्बिकापुर के घड़ी चौक के समीप स्थित जिला ग्रंथालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रंथालय भवन एवं उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेकर भवन मरम्मत एवं पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर व पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्रंथालय में मौजूद युवाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रंथालय में नया वाटर कूलर लगाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रेरणा कक्षा के बारे में भी पूछ- ताछ की। कक्षा के अवधि को बढ़ाने पर भी विचार करने की बात कही। ग्रंथपाल स्वाति सहगल ने बताया कि जिला शिक्षा एवं नवाचार समिति द्वारा प्रेरणा कोचिंग क्लास वर्तमान में रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 300 युवा शामिल हो रहे है।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …