रायपुर @ महंगाई की मार पर पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने किया केंद्र और भाजपा पर वार इस दीवाली भाजपा निर्मित महंगाई का धमाका-मरकाम

Share

रायपुर,24 अक्टूबर 2021 (ए)। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर विपक्ष के तेवर काम होते दिखाई नहीं दे रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दीवाली एक ऐसा पर्व है जिसे हर वर्ग का व्यक्ति अपनी-अपनी आर्थिक क्षमता के अनुरूप मनाता है, मगर वर्तमान में मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के लोग बेतहाशा महंगाई के कारण दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। महंगाई के इस दौर में लोग समझ नहीं पा रहे कि त्योहार कैसे मनायें? पेट्रोल शतक पार कर चुका है, राशन और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं, गैस सिलिंडर का दाम 1हजार रुपए हो चुका है।
मोहन मरकाम की माने तो साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार दीपावली मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का भेंट चढ़ गया है। देश आज अभूतपूर्व महंगाई और आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। आम आदमी के पास त्योहर मनाने के लिये पैसे नहीं है। भाजपा द्वारा बढ़ाई गई महंगाई के कारण देश के सबसे बड़े त्यौहार दीवाली में भी उत्साह नहीं दिख रहा है, रंगाई-पुताई, फटाका, झालर, कपड़ा, सिलाई के साथ हर सेक्टर में 25 से 40 प्रतिशत तक दाम बढ़े हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस दीवाली में उत्साह केवल कुछ पूंजीपतियों और भाजपा नेताओं के घर पर ही दिख रहा है। पहले खाद्य तेलों के दाम दुगुने करवा दिया, डीजल के दाम बढ़ने से माल परिवहन बढ़ गया, अब कोयला संकट के कारण बिजली, लोहा, सीमेंट, गैसे अन्य निर्माण सामाग्रियों के दाम आदमी के पहुंच से दूर हो गये है। कपड़ों, मिठाईयों और सजावट के वस्तुओं के दाम इस वर्ष पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है। चुनाव के पहले बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाली भाजपा और मोदी महंगाई के जाल में फंसा कर जनता को मार रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply