सूरजपुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। ग्राम पंचायत दर्रीपारा में 6 से 11 तक चल रही छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक्स ग्राम पंचायत स्तर में राजीव युवा मितान क्लब दर्रीपारा द्वारा पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया ।
छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक्स का राजीव युवा मितान क्लब दर्रीपारा द्वारा कब्बडी, गिल्ली डंडा,बाटी, रस्सा कस्सी, पिट्ठुल जैसे 14 प्रकार के खेलों का प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कराया गया । जिसमे आज 11 अक्टूबर को समस्त खेलो का फाइनल करा कर पुरस्कार वितरण कराया गया । 100 मीटर दौड़ में ऋतिक गुप्ता ने प्रथम स्थान, कब्बड्डी,गिल्ली डंडा में युवा ब्रिगेड दर्रीपारा ने बाजी मारी, तो वही रस्सा कसी में गोंड पारा दर्रीपारा के युवाओं ने बाजी मारी । समापन पश्चात वरिस्ठ कांग्रेसी नेता हरि प्रसाद गुप्ता ने छत्तीसगढ़ सरकार की युवा पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक्स से विलुप्त खेलो में पुनः जान लाने का कार्य छत्तीसगढ़ के यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किया है जो युवाओं को खेल के प्रति जुड़ाव निश्चित ही बढ़ेगी साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चों का खेल देखकर हमे अपनी बचपन याद आ गई हमलोग इसी तरह लड़ झगड़कर खूब खेल का आनंद उठाते थे आज इन बच्चों को खेलते इस ग्राम पंचायत में कई वर्षों बाद पुनः दखने को मिला जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी का धन्यवाद करता हु । साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष विकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की युवा सोच व इस युग मे एक भयानक और बच्चों की विकास में बाधित करने वाली बहुत ही खतरनाक मोबाईल गेम पब्जी , फ्री फायर जैसे अनेको ऑनलाइन गेम वाला नसा की उत्पत्ति हुई है जिससे लोगो का मानसिक बीमारी की तरह हो गई है । छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक्स प्रतियोगिता में लोग मोबाईल गेम छोड़कर हर रोज बड़ी संख्या में लोग खेलने आते थे और बच्चों का कहना था कि थोड़ा और जल्दी कराते तो और भी मजा आता । बच्चों का उत्साह और उमंग देख हम सभी युवा मितान क्लब के लोग काफी हर्षित हुए । ऐसा आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ।राजीव युवा मितान क्लब से समाज , खिलाड़ी, बच्चे और युवाओं को एक आधर मिलता दिख रहा है । आज कार्यक्रम की सम्प्पति पर मुख्य अतिथियो द्वारा राजीव युवा मितान क्लब द्वारा बॉलीवाल टीम को बॉल व बैजमेन्टन टीम को बैजमेंटन भी प्रदान किया गया ।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …