कोरबा@पटाखा भंडारण व विक्रय के नियम होने के बावजूद नियमों का किया जा रहा है अनदेखा

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा,12 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बारूद एवं पटाखा भंडारण व विक्रय के लिए कड़े नियम कानून होने के बावजूद शहर समेत जिले में इनकी धज्जिायां उड़ाया जा रहा है। कई ऐसे व्यापारी, जिन्होंने शहर की रिहायशी इलाकोंकेघनी आबादी के बीच स्थित मकानों में. पटाखों का भंडारण किया हुआ है। प्रशासन को इनके खिलाफ कार्रवाई करने की फुर्सत ही नहीं मिल रही है। जिले में करीब दर्जनभर स्थायी पटाखा लाइसेंसी हैं, जो साल भर बारूद एवं पटाखों का कारोबार करते हैं। इनमें से कुछ व्यापारी ऐसे हैं जो हमेशा अपने घर में बड़ी मात्रा में पटाखा रखे रहते हैं। इनके अलावा दीपावली के मद्देनजर हर साल शहर में कुछ दिनों के लिए पटाखा दुकान लगाने के लिए अस्थायी लाइसेंस भी लेते हैं। दीपावली पर्व में इन सारे व्यवसायियों ने पटाखों का भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर लिया है, पर लाइसेंस में उल्लेखित क्षमता और शर्तों के अनुसार उनका वेरिफिकेशन समय समय पर प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है । जिला मुख्यालय में ही,स्टेशन रोड से कोरबा तक आधा दर्जन स्थायी लाइसेंस धारी है, जिनके आसपास होटल, इलेक्ट्रॉनिक दुकान और रेस्टोरेंट संचालित है। जिनके पास स्थाई लाइसेंस हैं, वे नियम-कानून को धता बताते हुए घनी बस्ती के भीतर ही पटाखा स्टोर कर रखे हुए हैं। मेन मार्केट के अंदर छोटे-छोटे गोदामों में विस्फोटक पदार्थ भरा पड़ा है। सुरक्षा के लिए न तो रेत है और न ही फायर सेफ्टी की व्यवस्था किया हुआ है । जिला मुख्यालय के अलावा बालको, कटघोरा, दीपका, आदि सहित अन्य नगरों में भी यही हाल है। ऐसे में हल्की सी चिंगारी से एक बड़ी घटना का होना को नाकारा नहीं जा सकता । मेन मार्केट में यदि कोई अप्रिय स्थिति हो जाए तो गलियों के संकरी होने से अग्निशमन वाहन भी नहीं घुस सकता। इस साल अब तक बिना लाइसेंस व ज्यादा मात्रा में पटाखा रखने वालों पर प्रशासन व पुलिस की टीम पटाखा दुकान में कार्रवाई करना तो दूर निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे हैं। शहर के घनी आबादी में धड़ल्ले से पटाखा का कारोबार चल रहा है। जबकि इनको शहर के बाहर का लाइसेंस दिया जाता है। गोदामों में पटाखों का भंडारण करना बताया है, पर स्थिति इसके विपरीत है। अधिकांश बड़े व्यापारियों के पटाखे शहर के भीतर ही पड़े हैं। फुटकर अस्थायी व्यवसायियों ने भी अपनी सुविधानुसार खाली मकानों या अपने ही घरों के कमरों में पटाखों का स्टाक कर रखा है, जहां सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। नियमानुसार इनको लाइसेंस नवीनीकरण करने से पहले गोदाम की जांच के लिए एसडीएम स्तर के अधिकारी को मौके पर जाना चाहिए, लेकिन किसी को इसकी फुर्सत नहीं है। अब तक किसी ने भी इसकी जरूरत नहीं समझी। लाइसेंस शर्तों में स्टाक सीमा, भंडारण स्थल, सुरक्षा इंतजाम का उल्लेख रहता है, पर व्यवसायी इनका पालन कर रहे हैं या नहीं, यह देखने की फुर्सत प्रशासन को अब तक नहीं मिल पाई है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply