अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर रह चुके आर प्रसन्ना अभी स्वास्थ्य सचिव हैं। वह मंगलवार की आधी रात अचानक मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। रात करीब 2.30 बजे अचानक स्वास्थ्य सचिव को देख अस्पताल में चिकित्सक व कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य सचिव ने मातृ शिशु अस्पताल, एसएनसीएयू, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव उदयपुर अस्पताल का निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि संभाग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के आला अधिकारी सरगुजा में रहेंगे। इस दौरान मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में स्वयं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक को लेकर जिले में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। बैठक से दो दिन पूव ही सरगुजा कलेक्टर रह चुके स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना पहुंच चुके हैं। उन्होंने मंगलवार की रात को सबसे पहले उदयपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद रात करीब 2.30 बजे अचानक अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। औचक निरीक्षण की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी तत्काल अस्पताल पहुंचे। स्वासस्थ्य सचिव ने मातृ शिशु अस्पताल, एसएनसीएयू, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ पीएस सिसोदिया भी थे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …