अम्बिकापुर@महामाया पहाड़ में 75 पौधों का रोपण किया गया

Share


अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। लोकमान्य बालगंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा गणपतिधाम (महामाया पहाड़) में 75 पौधों का रोपण किया गया।
रोपण कार्यक्रम में रुद्राक्ष, चंदन,नीम पीपल, करंज, अमरूद, आवला, आम सहित विभिन्न प्रजातिओं का पौधा लगाया गया।
*समिति द्वारा आयोजित गणपति उत्सव कार्यक्रम के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रतिवर्ष गणपति धाम में 51 पौधा रोपण करने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी गणपति उत्सव में हिंदू एकता मंच द्वारा महामाया पहाड़ पर स्थित हाथीपखना गणपति धाम से भगवान गणेश की मूर्ति के लिए मिट्टी उठाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। पौधारोपण की कड़ी में गणपति स्थापना समिति के संरक्षक सदस्य राजीव अग्रवाल ने गणपति धाम में निर्माण के लिए दान स्वरूप एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सुधाकर सिंह चुन्नू ने कहा कि आने वाले दिनों के दशहरा उत्सव के शोभा यात्रा की शुरुआत हिंदू एकता मंच द्वारा गणपति धाम से की जाएगी।
इस अवसर पर संतोष बिहाडे गोल्डी, हरमिंदर सिंह टिन्नी, अभिषेक शर्मा, मनीष सिंह, मधु चौदहा, मंजूषा भगत, शैलेन्द्र सिंह शैलू, रूपेश दुबे, सर्वेश तिवारी, प्रियंका चौबे, दिलीप भसीन, आलोक सिंह, अनीश सिंह, शरद सिंह, अमोघ कश्यप, दीपक यादव, प्रियेश अग्रहरि, सक्षम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply