बलरामपुर@सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में मिली नवजात बच्ची

Share


बच्ची के वैधानिक पालक होने का दर्ज करा सकते हैं दावा-आपत्ति
बलरामपुर 11 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में 10 अक्टूबर को एक नवजात बच्ची मिली है। नवजात बच्ची को अस्थाई संरक्षण हेतु विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण वसुन्धरा दत्तक ग्रहण एजेंसी तिवारी कॉलोनी, संगम चौक जशपुर, जिला जशपुर में रखा गया है। बाल संरक्षण अधिकारी ने सर्व संबंधित को जो बच्ची के वैधानिक पालक/अभिभावक होने का दावा-आपत्ति दर्ज कराना चाहते है, वे प्रकाशन तिथि से 30 दिवस के भीतर जिला बाल संरक्षण अधिकारी बलरामपुर तथा बाल कल्याण समिति बलरामपुर में दर्ज करा सकते हैं। उक्त समय अवधि के पश्चात प्राप्त दावा/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा दत्तक ग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply