मुख्यमत्री की ओएसडी ईडी के छापे मे शामिल
रायपुर/कोरबा 11 अक्टूबर 2022। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू पर ई डी का छापा पड़ गया है। रानू साहू को प्रदेश के राजस्व मत्री जयसिह अग्रवाल से छेड़छाड़ और पगा लेना महगा पड़ गया है। आई ए एस रानू साहू कोरबा मे कलेक्टर रहते उस समय चर्चा मे आई थी जब उसने कोरबा विधायक और प्रदेश के राजस्व मत्री जयसिह अग्रवाल से पगा लिया था। लगातार विवाद के बाद रानू साहू को कोरबा से अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा था। इस बीच बताते है राजस्व मत्री ने सबूतो के साथ रानू साहू का कच्चा चिट्ठा आई टीए ई डी सहित केन्द्र सरकार को उपलबध कराया था। इसके बाद से रानू साहू राडार पर थी। न्यूज़ एक्शन को पता चला है कि पूर्व मे जो तरह आई ए एस और आई पी एस अधिकारी ई डी के निशाने पर थे, उनकी सख्या बढ़कर पचास हो गई है। इसके अलावे मुख्यमत्री के करीबी पाच मत्री, कुछ बड़े काग्रेस नेता और बीस बड़े व्यापारी. उद्योगपति भी केद्रीय एजेसियो के राडार पर है।याद रहे कि मगलवार की अलसुबह छत्तीसगढ़ मे रानू साहू, उनके पति जे पी मौर्य और सौम्या चौरसिया सहित कई अन्य लोगो के ठिकाने पर ई डी ने रेड की है। समीर विश्नोई सीईओ, चिप्स और माइनिग के पूर्व डायरेक्टर के देवेन्द्र नगर स्थित घर पर भी छापा पड़ा है। बताया जाता है कि कोरबा और दतेवाड़ा जिले मे डी एम एफ की सबसे ज्यादा राशि मिलती है। कोरबा जिला, डी एम एफ मे भ्रष्टाचार को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा मे रहता है। जबकि कोरबा से ज्यादा भ्रष्टाचार होने के बाद भी दतेवाड़ा की कही कोई चर्चा नही होती। दतेवाड़ा मे जो भी कलेक्टर रहते है खमोशी के साथ डी एम एफ मे खेल करके सुरक्षित निकल जाते है। वर्तमान मे इन दोनो जिलो मे रायपुर, दुर्ग और महासमुद के सफेद पोश व्यापारियो की भीड़ जुटी रहती है। कोरबा मे कलेक्टर सजीव झा के आने के बाद रायपुर, दुर्ग और महासमुद के साथ सरगुजा के लोगो की भी आमदरफ्त बढ़ गई है।मगलवार को कलेक्टर रानू साहू के घर पर ईडी की रेड पड़ी है सुबह 5 बजे से ईडी की टीम मे दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल है। बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर पहुँची है । ईडी की टीम ने रायगढ़ के गाजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर मे भी छापा पड़ा है। दूसरी ओर दुर्ग मे सौम्या चौरसिया रायपुर के देवेद्र नगर मे सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास-3 महासमुद मे अग्नि चद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकात तिवारी, माइनिग हेड आईएएस जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास मे भी छापा। जेपी मौर्या रानू साहू के पति है।
ईडी की छत्तीसगढ़ मे बड़ी कार्यवाही हुई, चपेट मे मुख्यमत्री की ओएसडी सहित वरिष्ठ आईएएएस अधिकारी शामिल
ईडी ने छत्तीसगढ़ मे सरकार से जुड़े बहुत से गणमान्य लोगो के घरो मे छापे मारे है।चर्चा यह है कि मुख्यमत्री के नजदीकी लोगो के यहाँ भी कार्यवाही हुई है जिनमे दुर्ग मे सौम्या चौरसिया, रायपुर के देवेद्र नगर मे सीए विजय मालू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुद मे अग्नि चद्राकर और अनुपम नगर रायपुर स्थित सूर्यकात तिवारी, माइनिग हेड आईएएस जयप्रकाश मौर्या के रायपुर स्थित आवास मे रेड की कार्यवाही जारी है।छत्तीसगढ़ के डीएमएफ के फड की अफरातफरी को लेकर कई मर्तबा पीएमओ मे शिकायत की गई थी।सूत्रो के अनुसार दतेवाड़ा, रायगढ़,कोरबा सहित कई बड़े जिले के वर्तमान व पूर्व कलेक्टर भी ईडी के राडार मे है!इसके अलावा पजाब, हरियाणा,ओडिशा व उत्तरप्रदेश के मूल निवासी आईएएस व आईपीएस के ऊपर भी ईडी कार्यवाही कर सकती है!छत्तीसगढ़ मे इस बात की चर्चा कुछ दिनो से बहुत ज्यादा हो रही थी।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …