अम्बिकापुर@सरगुजा पुलिस ने छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्तिऐप डाउनलोड कराकर बचाव की दी जानकारी

Share

अम्बिकापुर ,11 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। . सरगुजा पुलिस द्वारा मंगलवार को दशमेश स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सरगुजा जिले की मुहिम अभिव्यक्ति ऐप, और विशेष अभियान नवा बिहान के संबंध में अवगत कराया गया एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम संबंधी जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया गया एवं आज के समय में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सेक्सटॉर्शन से बचने के उपाय एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय समय-समय पर सरगुजा पुलिस द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने और विभिन्न सावधानिया बरतने हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारियां दी गई एवं छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर अपने एवं अपने परिजनों को आपातकालीन स्थिति से बचने एवं उसका निदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, उप निरीक्षक अनीता आयाम यातायात जागरूकता हेतु यातायात से सचित श्रीवास्तव, दशमेश स्कूल की प्राचार्य ममता विश्वकर्मा, साइबर सेल से अनुज जायसवाल नवाबिहान” कोऑर्डिनेटर अनिल मिश्रा, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी से विद्या दीदी, सीनियर सोशल वर्कर वंदना दत्ता, गायत्री परिवार से अमृता जायसवाल, सुनिधि शुक्ला एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं दशमेश स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply