अम्बिकापुर@ग्राम पंचायत बांसा झाल के ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Share

अम्बिकापुर,11 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।.जनपद पंचायत बतौलीके ग्राम पंचायत बांसा झाल के ग्रामीणों ने मंगलवार को अंबिकापुर स्थित कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर से सरपंच व सचिव के खिलाफ शासकीय राशि गबन करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष-2019-20 से 2022 तक ग्राम-पंचायत विभिन्न निर्माण कार्यों के की स्वीकृति मिली थी। ग्राम पंचायत बांसा झाल के तात्कालीक सरपंच किलमोन तिर्की एवं सचिव लक्ष्मण राम लकड़ा के आपसी मिली भगत से ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्य के नाम पर फर्जी पस्ताव बनाकर बिना पंचों की सहमति से गुपचुप तरीके से कार्य को स्वीकृत कराकर लगभग 63 लाख रुपए गबन कर लिया गया है। इस सबंध में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधी पंच एवं उपसरपंच तथा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कई बार आपत्ती जताई गई एवं उक्त कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी मांगी गई पर सरपंच एवं सचिव द्वारा टाल-मटोल करते आज तक जानकारी नहीं दी गई। परेशान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर के जनदर्शन में समस्या सामने रखा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से अथनस टोप्पो, कृपा शंकर, रफैल तर्की, छतर साय, रीता, गंगा प्रसाद, कामिनी, मनकावरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply