अम्बिकापुर,09 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)।. छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज जिला सरगुजा ईकाई की प्रत्येक माह होने वाली बैठक शनिवार को स्थानीय सियान सदन में संपन्न हुई। संघ की बैठक में छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज के प्रांताध्यक्ष चेतन भारती एवं उनके दो प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा रायपुर से आकर अपनी उपस्थिति प्रदान किया गया। जिनका ढोल नगाड़े के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। विशेष रूप से पेंशनर्स समाज की महिला पदाधिकारी मीना वर्मा की पोती कुमारी शताक्षी वर्मा ने छत्तीसगढ़ के राज्य गीत का पूरे सम्मान के साथ गायन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त बैठक में सरगुजा जिले के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह द्वारा जिले की तरफ से सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण के राय से संघ की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को प्रांताध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर प्रांताध्यक्ष चेतन भारती द्वारा प्रमुख रूप से बताया गया कि पेंशनर्स के सत्वों के लिए शासन राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा 49 का बहाना बना कर पेंशनर्स के जायज हक को लंबित रखती है या तो देती ही नहीं। इससे पेंशनर्स के साथ घोर अन्याय हो रहा है जबकि यह कोई बाधा नहीं है। उन्होंने बताया कि हम बहुत जल्दी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स सामूहिक रूप से संघर्ष कर इस मिथ्या अवधारणा को समाप्त कराने का प्रयास करेंगे। साथ ही पेंशनर्स के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासन स्तर पर प्रयास किये जाने की जानकारी दी गई। साथ ही अन्य विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रश्नों का समाधान कारक प्रतिउत्तर दिया गया। बैठक में उन्होंने पेंशनर्स समाज के जिला सरगुजा के अध्यक्ष के रूप में किये जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए श्री हरिशंकर सिंह को छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के पेंशनर्स समाज को अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट ईकाई का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।इसी प्रकार संघ के उपप्रांताध्यक्ष आरएन अवस्थी को संघ के लिए समर्पित होकर अच्छे कार्यों के वरिष्ठतम पेंशनर्स के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी गण ने अपनी अपनी बात रखी। विशेष रूप से महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेमंती प्रजापति द्वारा भावुक होकर पेंशनर्स समाज की समस्याओं की तरफ प्रांताध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी गण यमुना लाल श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, जयप्रकाश प्रकाश चौबे, गोपाल सोनी, त्रिलोचन यादव, शिवप्रसाद जायसवाल, उमेश सिंह, पीडी सिंह, नरेन्द्र सिंह, बृजमोहन पाण्डेय, बीएल गुप्ता, हेमंती प्रजापति, सुमन टोप्पो के साथ साथ अधिकाधिक संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मीना वर्मा ने किया। तथा आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने किया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …