अम्बिकापुर,09 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।. गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत सुपर लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच फुटबॉल क्लब कर्रा राजपुर बनाम अदानी फुटबॉल एकादमी अंबिकापुर के मध्य खेला गया। जिसमें अदानी की टीम ने 2-1 गोल मैच जीत लिया। मैच के प्रथम हाफ में राजपुर की टीम ने अच्छे तालमेल के साथ खेलते हुए 1-0 की बढ़त बना ली थी। पर दसरे हाफ में अदान की टीम ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में खेलते हुए लगातार 2 गोल कर टीम को जीत दिलाई। इस तरह सुपर लीग के पहले मैच में अदानी ने जीत हासिल किया। दूसरा मैच सरगुजा पुलिस बनाम सूरज क्लब तालपारा के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ के शुरू में ही पुलिस की टीम ने गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली थी। कुछ देर बाद तालपारा की टीम ने भी अच्छे ताल मेल के साथ खेलते हुए 1 गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में सरगुजा पुलिस की टीम ने 1 गोल कर टीम को 2-1 गोल से बढ़त दिलायी। जो अंत तक कायम रही। इसतरह सरगुजा पुलिस ने 2-1 गोल से मैच जीत लिया। आज के मैच का निर्णायक विकास ङ्क्षसह, रवि तिर्की, अमरदीप, मंगल, अखिलानंद, ंसंदीप थे। सोमवार को प्रथम मैच इंदिरानगर फुटबॉल क्लब बनाम सरगुजा फारेस्ट तथा दूसरा मैच ट्राइबल टाइगर अंबिकापुर बनाम कांतिप्रकाशपुर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला जाएगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …