अम्बिकापुर,09 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर में भी बच्चा चोरी की घटना सामने आई हैं जहां घर के सामने खेल रही 5 वर्षीय बालिका को चाकलेट देकर घर से उठा ले जाने का प्रयास कर रही एक महिला को आज दोपहर मोहल्लेवासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में बच्चा चोरी होने की अपवाह फैलने के बीच शहर में ऐसी घटना घटने से लोग काफी भयभीत हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार भट्ठी रोड निवासी वत्सल मेहता की 5 वर्षीय बेटी वर्तिका एक अन्य बच्ची के साथ घर के बाहर बालू पर बैठकर खेल रही थी। तभी एक महिला खेल रहे बच्चों के पास पहुंची और दोनों से बात करने लगी। इस दौरान महिला वर्तिका को चॉकलेट दिलाने की बात कहकर अपने साथ पैदल ले जाने लगी। घर से कुछ ही दूर पहुंची थी कि बच्ची के घर के बगल में रहने वाले युवक को वर्तिका को अनजान महिला के साथ देखकर शक हुआ, वह महिला से बच्ची के बारे में पूछने लगा। इस दौरान महिला बताई कि बच्ची के घर वालों को मैं जानती हूं, इसलिए इसे साथ ले जा रही हूं। इसके बावजूद भी युवक का शक दूर नहीं हुआ, उसने बच्ची के घर वालों को बुलाकर महिला के बारे में पूछा। परिजन द्वारा उक्त महिला को नहीं पहचानने की बात कही गई। इस दौरान आसपास के लोग वहां जमा हो गए। लोगों को देख महिला अपने बचाव में तरह-तरह की बात करने लगी और अभद्र व्यवहार करने लगी। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को हिरासत में ले लिया है। बच्ची को बहला फुसला कर महिला द्वारा ले जाने की घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। इस मामले में एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि महिला पत्थलगांव की रहने वाली है। उसकी बहन अंबिकापुर में किराए के मकान रहती है। वह यहां पर कुछ दिनों से रह रही थी। इसकी बहन का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व पति से तलाक हो चुका है। इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …