Breaking News

नई दिल्ली@जमीन के बदले नौकरी देने के मामले मे चार्जशीट दायर

Share


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2022। राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किले और बढ़ने वाली है। दरअसल, सीबीआई ने लैड फॉर जॉब घोटाला मामले मे लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पूरा का पूरा मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मत्री थे। आपको बता दे कि लालू यादव मनमोहन सिह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार-1 के दौरान रेल मत्री थे। इस मामले मे सीबीआई ने 18 मई 2022 को एफआईआर दर्ज की थी। लालू यादव के अलावा इसमे उनकी पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य लोगो के भी नाम है। हाल मे ही इस मामले को लेकर लालू के कई करीबियो के यहा छापेमारी भी की गई थी।
चपरासी की नौकरी भी नही मिलेगी
जानकारी के मुताबिक के यह भर्ती घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है। लालू यादव पर आरोप है कि जब वह रेल मत्री थे तो उन्होने नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए थे। इस मामले मे लालू यादव के बेहद करीबी रहे भोला यादव को सीबीआई ने पहले ही गिरफ्तार किया था। लालू यादव के रेल मत्री रहने के दौरान भोला यादव उनके ओएसडी थे। कुल मिलाकर देखे तो हाल के दिनो मे लालू यादव भाजपा पर जबरदस्त तरीके से आक्रामक है। ऐसे मे इस चार्जशीट के बाद से उनकी मुश्किले बढ़ सकती है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply