Breaking News

बैकुण्ठपुर@सह क्षेत्र प्रबंधक के तीर से 60 फीट अहंकारी रावण पुतला हुआ दहन

Share

बैकुंठपुर पटना कट को ना सहित कई जगह पर हुआ रावण दहन।
विजयदशमी पर कोई भी अप्रिय घटना होने की नहीं आई जानकारी।
हर्शोल्लास के साथ मनाया विजयादशमीं का पर्व, रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब।

बैकुण्ठपुर 07 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। एसईसीएल कटकोना में 60 फीट राम अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया गया, बताया गया कि आसपास के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा रावण का पुतला था जिसे सह क्षेत्र प्रबंधक के तीर ने जलाया, एसईसीएल कटकोना द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पर सह क्षेत्र प्रबंधक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिनके हाथों से 60 फीट बने रावण का पुतला दहन किया गया, इस दौरान एसईसीएल के तमाम अधिकारी श्रमिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, पुलिस व्यवस्था भी ठीक-ठाक रही जिस वजह से कोई भी घटना होने की जानकारी नहीं है शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि आरके मंडल सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना कार्यक्रम के अध्यक्ष एसके पांडेय खान प्रबंधक कटकोना विशिष्ठ अतिथि एकेवर्मा पूर्व खान प्रबंधक कटकोना 1/2 तथा कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र कुमार मिश्र महामंत्री एचएमएस एवं समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष शेषमणि पटेल,  सचिव प्रदीप कुमार सिंह, सहसचिव सुनील विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, सहकोषाध्यक्ष रमेश देवांगन, श्रम संगठन के पदाधिकारी एचएमएस के अध्यक्ष अजय सिंह, बीएमएस के अध्यक्ष अमृत महतो, सचिव आफताब अंसारी,  एटक अध्यक्ष अजित राय, सचिव राजेश शर्मा, इंटक सचिव रविन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक, उप सरपंच केके शर्मा पूर्व बीडीसी सदस्य रेखा देवांगन एवं सभी यूनियन के पदाधिकारी तथा समस्त अधिकारी तथा ग्राम पंचायत कटकोना के समस्त प्रतिनिधियों के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ। 

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी पर्व क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह दुर्गा पूजा पण्डालों में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं बुराई के प्रतीक के रूप में रावण का दहन कर अच्छाई की जीत हो यह कामना भी की गई। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में रावण दहन का कार्यक्रम स्थनीय विधायक के मुख्या अतिथ में संम्पन हुआ, वहीं अन्य क्षेत्रों में कई जगह रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कई जगह छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और देर रात तक कार्यक्रम चलते भी रहे। भव्य आतिश बाजी अपार जनसैलाब के बीच पटना के पानी टंकी मैदान, आदर्श चौक, जमगहना दुर्गा पंडाल के सामने रावण का पुतला दहन किया गया। पुरी उमंग और उल्लास के साथ जबरदस्त आतीषबाजी के बीच असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी।पटना आदर्श चौक में जलाया गया रावण
पटना ग्राम स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गोत्सव पूजन समिति द्वारा पूजा पण्डाल के समक्ष 8 फिट का रावण दहन किया गया, इस दौरान पटना ग्राम की सरपंच गायत्री सिंह, जगदीश साहू,पवन साहू,उमा साहू, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, चंद्रकांत गौतम, सुजीत सोनी, अमित पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, सृजन अग्रवाल, सोनू यादव, अरविंद सिंह, सहित अन्य समिति सदस्य सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply