Breaking News

मुबई,@मुबई से 120 करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ,एयर इंडिया का पूर्व पायलट गिरफ्तार

Share


मुबई, 07 अक्टूबर 2022। नारकोटिक्स कट्रोल बायूरो द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत आज एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी ने मुबई के एक गोदाम से 50 किलोग्राम मेफेड्रोन जपत की है, जिसकी अतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत 120 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। एनसीबी ने इस सिलसिले मे एअर इडिया के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि इससे पहले गुरुवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुबई इटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन को जपत किया था। वही, एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था। हेरोइन की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए आकी गई थी. डीआरआई अधिकारी के अनुसार, हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अदर छुपाया गया था।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply