कोलकाता @बेकाबू बस ने 6 राहगीरो को कुचला,3 की मौत

Share


कोलकाता ,07 अक्टूबर2022। विजयदशमी के दिन तब शोक की लहर फैल गई जब एक सड़क हादसे मे तीन लोगो की मौत हो गई। पुलिस व मृतको के परिजनो के अनुसार घटना मध्य कोलकाता के सियालदह फ्लाई ओवर पर घटी। तेज रफ्तार मे आ रही एक बेकाबू बस ने एक महिला समेत सात लोगो को रौद दिया। उक्त घटना मे सबसे पहले अदिति गुप्ता (18) व फिर अस्पताल मे नदिनी प्रसाद (18) व राहुल कुमार प्रसाद (30) की भी मौत हो गई। जबकि घटना मे नीलेश गुप्ता, ऋषि गुप्ता, राहत गुप्ता भी गभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात हुआ जब एक बस ने फ्लाई ओवर पर कुछ लोगो को टक्कर मार दी। इस घटना मे अब तक दो लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ अनैच्छिक हत्या और अनैच्छिक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।वाहन को कजे मे लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने सरकारी अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 22 दिन पहले ही पोर्ट अचल के साउथ पोर्ट थानातर्गत कार्ल मार्क्स सारणी बाबूबाजार निवासी अदिति गुप्ता की बड़ी बहन नीलिमा के साथ ही राहुल कुमार प्रसाद का विवाह हुआ था और राहुल 22 दिन पहले ही अपने पहले बच्चे के पिता बने थे। राहुल बुधवार विजयदशमी को नीलम के परिवार के साथ देवी प्रतिमा दर्शन करने निकले थे। उनके साथ साली अदिति, साले नीलेश, अदिति के दो चचेरे भाई और राहुल के चचेरे भाई थे। रात मे सियालदह फ्लाईओवर पर दो बसो की आपसी होड़ मे उक्त घटना घटी। अदिति की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल और नदिनी की बाद मे एनआरएस अस्पताल मे मौत हो गई।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply