मुबई@मशहूर अभिनेता अरुण बाली का निधन

Share

आज ही रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गुडबाय’
मुबई , 07 अक्टूबर 2022। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरुण बाली का आज सुबह मुबई मे उनके आवास पर निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। अरुण बाली की आखिरी फिल्म ‘गुडबॉय’ आज ही रिलीज हुई है। फिल्म मे अमिताभ बच्चन और रश्मिका मदाना लीड किरदारो मे है। बाली को धारावाहिक स्वाभिमान’ और हिट फिल्म 3 इडियट्स’ मे निभाए उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी।
बाली के बेटे अकुश ने बताया कि उनके पिता मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीडि़त थे। उन्हे इस साल की शुरुआत मे एक अस्पताल मे भर्ती भी कराया गया था। अकुश के मुताबिक, इलाज का उनके पिता पर असर दिख रहा था, लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया। अकुश ने कहा कि मेरे पिता हमे छोड़ गए। वह ‘मायस्थेनिया ग्रेविस’ से पीडि़त थे। हर दो-तीन दिन मे उनके स्वभाव मे बदलाव दिखता था। उन्होने उनकी देखभाल करने वाले को कहा कि उन्हे शौचालय जाना है और वापस आने के बाद कहा कि वह बैठना चाहते है और फिर वह नही उठे।
बाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लेख टडन के टीवी शो ‘दूसरा केवल’ से की थी, जिसमे शाहरुख खान भी नजर आए थे। उन्होने ‘चाणक्य’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस मे निकला होगा चद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बधन’ जैसे धारावाहिको मे भी अहम किरदार निभाए थे। बाली ‘सौगध’, ‘राजू बन गया जेटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘रेडी’, ‘बर्फी’, ‘मनमर्जिया’, ‘केदारनाथ’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘लाल सिह चड्ढा’ जैसी फिल्मो मे भी नजर आए थे। बाली के परिवार मे उनका एक बेटा और तीन बेटिया है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply