-उपेश सिन्हा-
कुसमी 06 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। सनातन परमपरानुसार हर वर्ष शरदीय नवरात्र के शुभ अवसर में माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवाताओ की विधिवत पुजा अर्चना किया जाता है और इस वर्ष कुसमी के माँ शीतला मंदिर सामरी रोड कंजिया ,दुर्गा चौक नीचे कुसमी हाट बाजार के पहाड में और सामरी रोड कंजिया में माता की तीन जगहो पर प्रतिमाओ का स्थापित कर विधिविधान से पुजा अर्चना करने के बाद दशवें दिन यानि विजयादशमी को प्रतिमाओ का विसरीत राजा तालाब में किया गया,जहाँ दुर्गा चौक में 1961 से लगातार माता रानी के प्रतिमाओ को स्थापित कर उत्साह के साथ पुजा अर्चना शरदीय नवरात्र के अवसर में किया जाता है वही कुसमी में दिनो दिन बढ रहे माता रानी के भक्तो की संख्या को देखते हुये बीते कुछ सालो से नीचे कुसमी हाट बाजार के पहाड के साथ -साथ सामरी रोड कंजिया में भी प्रतिमाओ की स्थापना की जाने लगी है और विधिवत पुजा अर्चना की जा रही है दुर्गा चौक में सुरेश वैद्द,नीचे कुसमी माँ समलेश्वरी दुर्गा पुजा समिती में पुजारी झारखंड डाल्टेनगंज के अस्वधामा महाराज शीतला मंदिर में कमलेश तिवारी एवं सामरी रोड कंजिया में हरिशंकर मिश्रा नें माता रानी की विधिवत पुजा अर्चना करवाई साथ ही भक्तो द्वारा भंडारे का भी आयोजन कराया गया ,वही विजयदशमी के दिन सभी पंडालो से माता सहित अन्य देवी देवाताओ के प्रतिमाओ के साथ आकर्षन झांकी शहर के मुख्य मार्ग में निकाली गई और माता रानी को नगर का भ्रमण भक्तो नें कराया इस दौरान भगवान श्री राम के जयजयकार के साथ देवी गीत एवं अन्य देवी भजनो की गुंज के साथ पटाखे फुटते रहे और फिर हाईस्कुल मैदान में रावण के पुतले का दहन कर लोग असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाते हुये माता रानी की झाँकी के साथ नाचे गाते उपर कुसमी के शिवशक्ति मंदिर के राजा तालाब में सभी प्रतिमाओ का विधिवत पुजा अर्चना के बाद विसर्जन किया गया,वही कुसमी के दुर्गा चौक में नवरात्र के शुरुवात से छोटे बडे बच्चो के लिये डाँस कुसमी डाँस प्रतियोगीता कार्यक्रम भी धुमधाम से समापन हुया, संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुये तो वही पुर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा भी अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में सिरकत किये , राजनीति में अक्सर अलग- अलग दल एक साथ नही दिखते है लेकिन इस कार्यक्रम में राजनीति से हटकर सभी एकता स्वरुप कार्यक्रम में शामिल हुये और कार्यक्रम का लुफ्त भी अतिथियो नें उठाया,डीकेडी में जुनियर सोलो में मीठी गुप्ता(सान्वी) नें प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही दीपका भगत द्वितीय और स्वर्णीका सोनी तृतीय स्थान प्राप्त किया, जुनियर ग्रुप डाँस में डेशिंग बच्चे ग्रुप प्रथम, आर्यो ग्रुप द्वितीय एवं एआईएस गल्स ग्रुप नें तृतीय स्थान प्राप्त किया,वही सीनियर सालो प्रथम आलोक खाखा, द्वितीय में खुशी मंदिलवार और चेष्टा मंडल नें तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर ग्रुप डाँस में केश्रन मार्क ग्रुप,द्वितीय राँक स्टार ग्रुप,तीसरा स्थान जैन्सी ग्रुप प्राप्त किया,सभी बच्चो को नगद रुपयो के साथ साथ अन्य पुरुषकार से सम्मानित किया गया,डीकेडी कार्यक्रम के संचालन जन्मजेय सिंह हरिश मिश्रा दिपक सिन्हा, सुनिल सिन्हा, दीपेश जायसवाल मनीष सिन्हा,अतुल जायसवाल धिरेन्द्र सिंह राजेश्वर गुप्ता सहित अन्य लोग रहे, वही कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत डीडीसी हिरामुनी निकुंज भगत,तहसीलदार उमा सिंह, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम बसंती भगत विनोद राम ,विजय गुप्ता, श्रवण दुबे,अरविंद तिवारी, ममता पैकरा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुये,नवरात्र की शुरुवात से लेकर माता रानी के अंतिम दिन के विदाई तक कुसमी पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्माचारियो नें लोगो की सुरक्षा शांति व्यवस्था को लेकर अपना अहम जिम्मेदारी निभाया।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …