बैकुण्ठपुर@घटती-घटना ने सीएम दौरे पर जिन अधिकारियों के विकेट गिरने की संभावना जताई थी,उनमें से कई के विकेट सीएम के दौरे के बाद गिरे

Share

  • मुख्यमंत्री के दौरे के 2 महीने बाद गिरे कई विकेट,जिला पंचायत सीईओ के तबादले की भी घटती घटना ने जताई थी आशंका।
  • कोरिया जिला अब नए अधिकारियों के साथ बढ़ेगा आगे, लगभग सभी जिलाधिकारी बदले गए।
  • सारे अधिकारी बदल गए पर कब बदलेंगे वन विभाग के एसडीओ अखिलेश मिश्रा?
  • 1 से 2 जिला हो गया थाने से सिटी कोतवाली हो गया पर नहीं बदले तो थाना प्रभारी।
  • कुछ के विकेट अभी भी गिरने बाकी इसके बाद जिला पूर्णता हो जाएगा नए अधिकारियों से लैस।
  • दिखेगी बेहतर व्यवस्था,प्रशासनिक कार्य में आएगी कसावट,अधिकारियों के बदलाव से भ्रष्टाचार में भी लगेगा अंकुश।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया जिले में जब मुख्यमंत्री का दौरा होना था तब दैनिक घटती-घटना समाचार पत्र ने उनके दौरों के पूर्व उन अधिकारियों के विकेट गिरने की संभावना जताई थी जिनकी कार्यशैली बिल्कुल भी लोकहित में नहीं थी और यह कयास भी लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री के दौरे में अधिकारियों के विकेट गिरेंगे पर मुख्यमंत्री ने बड़ी संवेदना दिखाते हुए सारी चीजों को देखने के बाद दौरे के 2 महीने बाद उन सभी अधिकारियों का तबादला सूची जारी किया, जिनकी कार्यशैली जिले में बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और वही दैनिक घटती-घटना के खबर पर मुहर भी लगी। जिन लोगों की शिकायत पर अधिकारियों के विकेट गिरने की संभावना घटती घटना ने जताया था, उनमें से चार अधिकारियों का तबादला हो गया, वही अभी भी दो अधिकारियों का तबादला होना अत्यंत आवश्यक है।
3 अक्टूबर 2022 कोरिया के लिए तबादला दिवस के तौर पर भी जाना जाएगा, जिस दिन कोरिया जिले के 4 अधिकारियों का तबादला हुआ। सबसे ज्यादा राहत कोरिया जिले को तब मिली जब जिला पंचायत सीईओ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हटाए गए। इन दोनों की गहरी दोस्ती भी स्वास्थ्य विभाग को खोखला कर रही थी स्वास्थ सुविधा पूरी तरह पटरी से उतर चुकी थी, शिकायतों के बावजूद जिला पंचायत सीईओ कार्यवाही करने के बजाए ढाल बनकर उनका बचाव करते दिख रहे थे।


इन अधिकारियों के गिरे विकेट
शुरुआती दौर में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक पंजीयक का विकेट राज्य शासन के आदेश अनुसार गिराया गया। कलेक्टर कोरिया के तबादले को लेकर यह माना जा रहा है कि उन्हें भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बेहतर व्यवस्था का पुरुस्कार मिला है क्योंकि मुख्यमंत्री उनसे खुश होकर गए थे वहीं उन्होंने उनकी सराहना भरे मंच से की थी।

सारे अधिकारी बदल गए पर कब बदलेंगे वन विभाग के एसडीओ अखिलेश मिश्रा?
जिले के आला अधिकारियों का तो तबादला हो गया लेकिन बात करें वन विभाग की तो वन विभाग के रेंजर से एसडीओ बने अखिलेश मिश्रा का तबादला क्यों नहीं हुआ यह सवाल जरूर उठता है। अखिलेश मिश्रा वन विभाग में वह नाम है जिनकी पूरी शासकीय सेवा कोरिया जिले में ही पूर्ण हो रही है और उनका तबादला कभी जिले से बाहर नहीं हुआ। वन विभाग में अच्छी पैठ रखने वाले अखिलेश मिश्रा जो वर्तमान में एसडीओ हैं बताया जाता है कि इनकी पकड़ विभाग के उच्च अधिकारियों तक है और इसी वजह से इनका तबादला होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। अखिलेश मिश्रा वैसे तो कहने मात्र के लिए दूसरे जिले के निवासी हैं जबकि इनकी कोरिया जिले में संपत्ति की बात की जाए तो वह 10 से 15 सालों में बहोत बढ़ी है खासकर जमीन संबंधी संपत्ति में बहोत ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ है। आज इनके पास कोरिया जिले में इतनी जमीन संबंधी संपत्ति है जितनी एक बड़े किसान के पास हो सकती है और लगभग यह कोरिया जिले के निवासी भी हो चुके हैं। अब ऐसे में निवासी होने उपरांत भी इनका तबादला क्योंकि यह अधिकारी श्रेणी में आते हैं नहीं होना कहीं न कहीं इनके विभागीय पकड़ को बताता है।

1 से 2 जिला हो गया थाने से सिटी कोतवाली हो गया पर नहीं बदले तो थाना प्रभारी
जिले का बंटवारा हो गया लेकिन फिर भी सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के थाना प्रभारी सचिन सिंह का तबादला नहीं हुआ। आये दिन जबकि इनकी कार्यप्रणाली को लेकर जरूर कुछ न कुछ सुनने को मिलता है और जो बताता है कि कैसे इनके रहते हुए भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार फल फूल रहा है और यह मौन बने बैठे हुए हैं। मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर होता है जो लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियां बना रहता है वहीं इसके बावजूद इसपर अंकुश न लगा पाने वाले थानेदार को ही थाने की जिम्मेदारी कई वर्षों से अनवरत मिली हुई है जो सवाल खड़े करती है।
अधिकारियों में बदलाव होने से भ्रष्टाचार में भी लगेगा अंकुश
जिस तरह जिले के कई अधिकारियों का तबादला हुआ है और कुछ का होना अभी शेष है उससे प्रशासनिक कसावट जरूर आएगी यह लगने लगा है। जिले में भ्रस्टाचार कम होगा और शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन होगा यह अब आभाष होने लगा है जरूरत है कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले जिससे शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सही तरीके से पहुंच सके।
कोरिया के पूर्व सीएमएचओ नवीन जिला एमसीबी के सीएमएचओ बनने की जुगत में
सूत्रों की माने तो कोरिया के पूर्व सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा नवीन जिला एमसीबी के सीएमएचओ बनने की जुगत में लगे हैं, जिस वजह से वह रायपुर का भी दौरा कर रहे हैं, अब देखना यह है कि क्या इनका यह जुगत काम आएगी, आखिर किस विधायक के थ्रू यह एमसीबी जिले के सीएमएचओ बनने की पैरवी लगा रहे हैं? एमसीबी जिला के क्या दोनों विधायक इन्हें सीएमएचओ बनाना चाहते हैं? सूत्रों का यह भी मानना है कि स्थानांतरण आदेश में इनका नाम इसलिए नहीं रखा क्या क्योंकि अभी रखने से विरोध हो जाता है जिस वजह से कुछ महीने बाद एमसीबी जिले के सीएमएचओ डाक्टर रामेश्वर शर्मा का नाम शामिल हो सकता है अब यह तो समय की बात है यदि ऐसा होता है तो घटती घटना की संभावना पर एक बार और मोहर लगेगी।
विनय कुमार लंगेह होंगे कोरिया कलेक्टर
कोरिया जिले के नए कलेक्टर के रूप ने वर्तमान में जिला पंचायत सरगुजा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की पदस्थापना की गई है। 2016 बैच के आईएएस विनय कुमार लंगेह अब कोरिया जिले की कमान सम्हालेंगें।
नम्रता जैन होंगी जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी
कोरिया जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन होंगी और वह 2016 बैच की ही आईएएस हैं। नम्रता जैन वर्तमान में महासमुंद जिले के सरायपाली अनुविभाग की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की जिम्मेदारी निभा रहीं थीं और उन्हें अब कोरिया के जिला पंचायत की जिम्मेदारी मिली है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply