शिवमोगा@जहरीले साप को शख्स ने किया किस

Share


शिवमोगा , 04 अक्टूबर 2022। अक्सर लोग साप के नाम से ही डर जाते है, और गलती से अगर साप दिख जाए तो उनकी हालत खराब हो जाती है। वही कोबरा को देखते ही लोग सिहर उठते है। एक बार अगर इस ज़हीरीले साप ने काट लिया फिर तो समझो काम तमाम, लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो साप के साथ खेलना पसद करते है। हालाकि साप के साथ स्टटबाज़ी कई बार भारी पड़ जाती है। एक ऐसे ही वीडियो की हम बात करने जा रहे है जो इन दिनो खासा वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह मामला कर्नाटक के शिवमोगा का है। यहा रहने वाले दो युवक एलेक्स और रोनी आमतौर पर सापो को आवासीय क्षेत्रो से रेस्क्यू कर उन्हे जगल मे छोड़ देते है। ऐसा वह कई सालो से कर रहे है। असल मे उन्हे सूचना मिली कि एक शादी वाले घर मे दो कोबरा साप देखे गए है। दोनो युवक मौके पर पहुचे और सापो को रेस्क्यू भी कर लिया। इस दौरान एलेक्स को न जाने क्या हो गया या फिर वह अपनी और धाक जमाना चाह रहा था इसके लिए वह कोबरा को चूमने लगा, तभी कोबरा ने उसके होठो पर डस लिया। वहा मौजूद लोगो ने एलेक्स को मैकगन अस्पताल पहुचाया, जहा इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरो ने बताया कि समय पर इलाज होने से एलेक्स की जान बच गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ पश्चिम बंगाल में पुलिस पर बांग्लादेशी युवक ने किया हमला?

Share नई दिल्ली,17अप्रैल 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध …

Leave a Reply