अम्बिकापुर@पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा,मृतिका के पूर्व पति ने दिया था घटना को अंजाम

Share

अम्बिकापुर,04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर से लगे थोर गांव में रविवार की रात युवक व उसकी पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा ली है। महिला के पहले पति ने ही डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। युवक की उसके घर पर जबकि पत्नी की जंगल में अर्द्धनग्न लाश मिली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अंबिकापुर के मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थोर निवासी आशाराम यादव 40 वर्ष रामानुजगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्यून था। वह छुट्टी में घर आया था। इसी बीच रविवार की रात उसके घर पर ही किसी ने हत्या कर दी थी, जबकि उसका डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र खून से लथपथ था। वहीं पत्नी उर्मिला राजवाड़े गायब थी। सुबह उर्मिला राजवाड़े की लाश उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुटकी जंगल में पेड़ पर लटकी अर्द्धनग्न लाश मिली थी। इस दोहरे हत्याकांड ने सरगुजा जिले में खलबली मचा दी। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी समेत दोनों थाना क्षेत्र की टीमें हत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई। इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पहले पति लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरजा निवासी राकेश राजवाड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। वह जशपुर भागने की फिराक में था। कड़ाई से पूछताछ में उसने पत्नी व उसके दूसरे पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्राम थोर से लगे ग्राम बकिरमा में किराए के मकान में रहकर अंबिकापुर के किसी ठेकेदार के यहां मजदूरी करता था। रविवार की रात 10 बजे वह आशाराम यादव के घर ग्राम थोर पहुंचा। यहां दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। दरवाजा खुलते ही उसने मवेशी बांधने वाले खुंटे से प्रहार कर आशाराम की हत्या कर दी। इसके बाद आशाराम व पत्नी उर्मिला के डेढ़ वर्षीय बच्चे पर प्राणघातक प्रहार कर दिया। फिर वह पत्नी को धमकाते हुए मृत आशाराम की बाइक पर ही बैठाकर 40 किमी दूर उदयपुर के ग्राम मुटकी जंगल ले गया। यहां पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसके साथ बलात्कार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका अर्द्धनग्न शव पेड़ में फांसी से लटका दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दोनों की हत्या करने के बाद मृतक आशाराम की बाइक अपने घर ग्राम कोरजा में खड़ी की, इसके बाद वह जशपुर भागने लगा। इसी बीच पुलिस ने उसे शहर के लुचकी घाट से धरदबोचा। कार्रवाई में में एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अखिलेश कौशिक, कोतवाली प्रभारी रुपेश नारंगे, उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्रनाथ दुबे, मणिपुर चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई भूपेश सिंह, प्रभात सिंह, विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, सतीश सिंह, मनोज लकड़ा, आरक्षक सतेंद्र दुबे, अतुल शर्मा, सुरेश गुप्ता, आशीष चौहान, निर्मल भगत, इम्तियाज, अमित विश्वकर्मा, बृजेश राय, शीनू फिरदौसी, अतुल सिंह, विकास सिंह, भोजराज समेत अन्य शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply