बैकुण्ठपुर@अतुलनीय परिवर्तन लाएगा देवगुड़ी का कायाकल्प

Share

बैकुण्ठपुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 225 गाँवों में देवगुड़ी व घोटुल के कायाकल्प हेतु किए 6 करोड़ 75 लाख रूपए मंजूर मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी)। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो की पहल रंग लाई है। शारदीय नवरात्र के पावनअवसर पर प्रदेश के संवेदनशील मुखिया भूपेश बघेल ने विधायक कमरो की पहल पर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 225 ग्रामों में प्रति ग्राम 3 लाख के मान से आस्था के केन्द्र देवगुड़ी व घोटुल पावन स्थलों के रखरखाव एवं पुनर्निर्माण के लिए 6 करोड़ 75 लाख रूपए की राशि मंजूर की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 28 जून को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक गाँव में देवगुड़ी निर्माण की घोषणा की थी और अपनी घोषणा के 3 माह के भीतर उक्त कार्य के लिए बड़ी राशि मंजूर कर मुखिया ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजने का अद्वितीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री की घोषणानुरूप भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के श्रद्धा एवं पूजा स्थलों 225 ( देवगुड़ी) व सांस्कृतिक केंद्र (घोटूल) के रख-रखाव, मरम्मत, चबूतरा निर्माण तथा पुनर्निर्माण हेतु कुल 6 करोड़ 75 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राशि से विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड में 75, मनेंद्रगढ़ में 80 व सोनहत में 70 पूजा स्थलों का कायाकल्प होगा। विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों, मजदूरों के हितों के साथ प्राथमिकता से क्षेत्र की मूलभूत बुनियादी आवश्यकताओं पुल- पुलिया, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, पर्यटन व संस्कृति पर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 225 ग्रामों में देवगुड़ी स्थल का कायाकल्प कर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करने एवं यहां की अमूल्य संस्कृति एवं धरोहर को संजोने का कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा कि भरतपुर-सोनहत विधनसभा क्षेत्र आदिवासी संस्कृतियों को अपने में संजोय हुए है। जहां प्रत्येक गाँवों में परम्परा अनुसार एक आस्था का स्थल बना हुआ है। उस स्थान को देवगुड़ी के नाम से जाना जाता है। देवगड़ी में गाँव वालों की आस्था बसती है। गाँव में कोई भी त्यौहार बिना देवगुड़ी में पूजा आराधना के सम्पन्न नहीं होता है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply