Breaking News

खडगवा@एकलव्य विद्यालय पोड़ीडीह की छात्राओं ने राज्य में मचाई धूम

Share

खडगवा 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पोड़ीडीह की छात्राओं ने खडगवा क्षेत्र का नाम राज्य सतर पर रोशन किया है।विगत एक सप्ताह से राज्य के सभी एकलव्य विद्यालयो में राज्य से कार्यालयो के निर्देशानुसार बौध्दिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे थे जिसमें विद्यालय स्तरीय, जिला स्तरीय, संभागस्तरीय और अंत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुल चार स्तर में कार्यक्रम आयोजित कराए जाने थे। सभी कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराए गए। पूर्व तय समय के अनुसार राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 01/10/2022 को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में हुआ जिसमें नाटक विधा में एकलव्य विद्यालय पोड़ीडीह की कक्षा नवमी की छात्राएं पुष्पलता किंडो, आयुषी खाखा,एंजिल मिंज, सुभाषिनी सिंह और सुनीता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की छात्रा ललिता पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सभी स्तरों पर नाटक विधा के प्रभारी विद्यालय के शिक्षक सरोज गुप्ता एवं अनुज कुमार और वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय रहे।जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंच संचालन अतिष टोप्पो एवं रेनू यादव ने किया। विद्यालय की सफलता पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री डी.डी.तिग्गा जी ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत जारी रखें और विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में विद्यालय की सफलता पर प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अर्चना कश्यप, अधीक्षक राम प्रसाद सिंह,अधिक्षिका रजनी तिग्गा,श्रीत कुमार महोबिया, विक्की पाल, आशीष तिवारी, श्रंद्धाजलि गौड़, शकुंतला दास,प्रिया तिवारी,अनूपा तिर्की, दिलीप पटेल, डेविड लाल, संदीप नायक एवं शांति कुजूर सभी को बधाई दी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply