बैकुण्ठपुर@श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रनई द्वारा वृद्ध जनों का किया गया सम्मान

Share

बैकुण्ठपुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत रनई ग्राम पंचायत में परंपरा को निभाने का चलन काफी पुराना है। जो आज तक उदाहरण व मिसाल प्रस्तुत कर चुकी है। चाहे वह आजादी से लेकर आज तक ग्राम पंचायत का निर्विरोध चुनाव होने को लेकर या फिर वहां की दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर साल वृद्ध जनों एवं अन्य वर्गों का सम्मान करने कि बात क्यों ना हो। ग्राम पंचायत रनई में आज भी जमीदारी देखने को मिलती है, इस जमींदारी के अंतर्गत गांव में हर तरह कि सुख सुविधा से लेकर सुख दुख में रनई जमीदार परिवार लोगों के लिए खड़े रहते हैं। यही कारण है कि ग्राम पंचायत एवं आसपास के लोग भी जमीदार परिवार को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रनई द्वारा बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक के मुख्य आतिथ्य में सैकड़ों वृद्ध जनों का सम्मान किया गया जो सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान बैकुंठपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंहदेव एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के कोरिया जिला अध्यक्ष नजीर के साथ प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जयसवाल, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना अध्यक्ष विजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामकृष्ण साहू, नगर पालिका बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा प्रभाकर कुशवाहा सहित सभी अतिथियों एवं समिति सदस्यों द्वारा बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को माल्यार्पण के साथ कंबल एवं अन्य सामग्री वितरण कर सम्मान किया गया और उपस्थित वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया गया।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply