अम्बिकापुर@आईजी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश,कहा त्यौहार में किसी तरह की न हो कई अप्रिय घटना

Share

अम्बिकापुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने त्यौहारों के सीजन को सौहार्दपूर्ण व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं। दुर्गा पूजा पंडाल वाले स्थानों व ईद-ए-मिलाद (उन-नबी) मनाये जाने वाले जगहों पर पुलिस बल की व्यवस्था, सतत निगरानी, नाकाबंदी व यातायात व्यवस्था आदि जैसे जगहों की मोनिटरिंग निरंतर करने हेतु हिदायत दिया गया। सरगुजा रेंज आईजी द्वारा संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है की वाहन चेकिंग के दौरान परिवार के साथ जाने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही वाहन चालकों को भी हिदायत दिया है कि वाहनों में लाठी डंडा स्टिक हथियार चाकू लेकर नहीं चलें। शराब सेवन करके वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए हैं। साथ ही दुर्गा पंडालों व ईद-ए-मिलाद (उन-नबी) मनाये जाने वाले जगहों के आस पास शराब सेवन करके अशोभनीय हरकत करने वाले एवं विसर्जन स्थल पर नशे का सेवन करके जाने वालों के विरुद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि पूर्व में भी शराब के नशे में विसर्जन करने के दौरान डूबने जैसी कई अप्रिय दुर्घटनाएं हुई है। जिसे सुरक्षात्मक दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा सख्ती बरतने हेतु कठोर कदम उठाये जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ नरेंद्र मोटवानी पर महिला ने कराई एफ आई आर,जमीन में जबरन कब्जा करने की कोशिश?

Share महिला को बिना जानकरी सीमांकन,महिला का फर्जी दस्तख्त करके सीमांकन कराया गया।इसके पहले भी …

Leave a Reply